Close
मनोरंजन

Ranbir Kapoor महादेव गेमिंग ऐप में ED के निशाने पर

मुंबई – ऑनलाइन बेटिंग यानी ऑनलाइन जुआ ऐप महादेव बुक से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बड़ा ट्विस्ट आ गया है। ईडी यानी प्रवर्तन निदेशालय ने एक्टर रणबीर कपूर को पूछताछ के लिए समन भेजा है। इस मनी लॉन्ड्रिंग केस में अब तक 17 बॉलीवुड सितारों के नाम सामने आए थे। और अब रणबीर कपूर का नाम जुड़ा है। मालूम हो कि इस ऐप के प्रमोटर सौरभ चंद्राकर ने फरवरी 2023 में अपनी शादी में करीब 200 करोड़ रुपये खर्च किए थे। इस शादी में रणबीर कपूर समेत बॉलीवुड के 17 सितारों को आमंत्रित किया गया था। सभी को सौरभ चंद्राकर ने मोटी फीस भी दी थी।

रणबीर कपूर महादेव बेटिंग ऐप को प्रमोट किया था

रणबीर कपूर महादेव बेटिंग ऐप को प्रमोट किया था जिसके लिए उन्हें भगतान किया गया। लेकिन ये कमाई एक तरीके से अपराध की कमाई है। इसलिए ईडी ने उनके खिलाफ सख्त कदम उठाए। जानकारी के मुताबिक, रणबीर कपूर के अलावा महादेव ऑनलाइन गेमिंग एप मामले में अन्य 15-20 सेलेब्स का भी नाम सामने आया। जिन्हें ईडी जल्द ही समन भेजेगी। इस केस में टाइगर श्रॉफ से लेकर सनी लियोनी, नेहा कक्‍कड़ और राहत फतेह अली खान जैसे सितारों का पहले नाम आ चुका है। अब देखना होगा कि ये इस मामले में और कितने सितारों का नाम सामने आता है।

गेमिंग ऐप या सट्टा ऐप

महादेवऐप के बारे में उसके प्रमोटर गेमिंग ऐप बताते हैं लेकिन जांच एजेंसी को शक था कि इसके जरिए सट्टेबाजी के धंधे को अंजाम दिया जाता है, इसमे कई रसूखदारों की कमाई लगाई हुई है। यही नहीं इसमें अंडरवर्ल्ड की रकम भी लगी हो सकती है. इसऐप के मालिक सौरभ चंद्राकर के बारे में कहा जाता है कि पहले वो भिलाई में जूस की दुकान चलाता था और धीरे धीरे उसने अपनी पहचान बढ़ाई और कुछ राजनीतिज्ञों की मदद से सट्टे के धंधे में कूद पड़ा. अपनी काली कमाई को सफेद बनाने के लिए महादेवऐप बनाया जिसके गेमिंग से जुड़े होने का दावा किया गया लेकिन उसकी आड़ में काली कमाई की जाती थी।

कुछ बॉलीवुड हस्तियां का ऐप का प्रचार

कुछ बॉलीवुड हस्तियां महादेव ऑनलाइन बुक ऐप का प्रचार करते हुए YouTube वीडियो में दिखाई दीं। हालांकि ईडी ने आधिकारिक तौर पर उन बॉलीवुड हस्तियों के नामों का खुलासा नहीं किया है, जिन्हें ऐप के विज्ञापनों में दिखाया गया था। लेकिन एक प्रमुख कॉमिक स्टार, एक कैरेक्टर आर्टिस्ट, एक शीर्ष बी-रंग पुरुष स्टार, एक महिला कॉमिक स्टार को इस सट्टा ऐप से पेमेंट का भुगतान किया गया।29 सितंबर को ईडी के अधिकारियों ने जानकारी दी कि एजेंसी ने इस मामले में भोपाल, मुंबई और कोलकाता में तलाशी अभियान चलाया था, जिसके तहत 417 करोड़ की संपत्ति जब्त की।

Back to top button