x
मनोरंजन

डायरेक्टर रामगोपाल वर्मा का सिर काटने पर रखा गया 1 करोड़ का इनाम -जाने क्यों ?


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – अपनी फिल्म ‘व्यूहम’ के कारण विवादों का सामना कर रहे डायरेक्टर रामगोपाल वर्मा ने सामाजिक कार्यकर्ता कोलिकापुडी श्रीनिवास के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। दरअसल कोलिकापुडी श्रीनिवास ने रामगोपाल वर्मा के सिर पर एक करोड़ रुपये का ऐलान किया है। हाल ही एक इंटरव्यू के दौरान ऐलान किया था कि रामगोपाल वर्मा का सिर काटकर लाने वाले को 1 करोड़ रुपये का इनाम दिया जाएगा। इस संबंध में रामगोपाल वर्मा ने मंगलवार, 26 दिसंबर को ऑनलाइन शिकायत की थी। इसके बाद वह 27 दिसंबर को विजयवाड़ा में पुलिस महानिदेशक के दफ्तर पहुंचे और कोलिकापुडी श्रीनिवास के खिलाफ लिखित में शिकायत की। पूरा मामला क्या है, आइए जानते हैं।

राम गोपाल वर्मा को मिली धमकी

राम गोपाल वर्मा को मिली धमकी मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कोलिकापुडी श्रीनिवास ने रामगोपाल वर्मा के सिर पर एक करोड़ रुपये का ऐलान किया है। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान कोलिकापुडी श्रीनिवास ने ऐलान किया था कि रामगोपाल वर्मा का सिर काटकर लाने वाले को 1 करोड़ रुपये का इनाम दिया जाएगा। इस संबंध में रामगोपाल वर्मा ने गत 26 दिसंबर 2023 को ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई थी।अमरावती ज्वाइंट एक्शन कमेटी (जेएसी) के नेता श्रीनिवास राव ने आगामी फिल्म व्यूहम के लिए वर्मा पर हमला करने को लेकर इमाम की पेशकश की थी। ऐसा कहा जाता है कि यह फिल्म पूर्व (अविभाजित) आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई.एस. राजशेखर रेड्डी के निधन के आसपास की स्थितियों के बारे में है।

कोलिकापुडी श्रीनिवास के खिलाफ शिकायत

कोलिकापुडी श्रीनिवास के खिलाफ शिकायत ऑनलाइन शिकायत के बाद रामगोपाल वर्मा गत 27 दिसंबर 2023 को विजयवाड़ा में पुलिस महानिदेशक के ऑफिस पहुंचे और कोलिकापुडी श्रीनिवास के खिलाफ लिखित में शिकायत दर्ज कराई। आपको बता दें कि कोलिकापुडी श्रीनिवास ने राम गोपाल वर्मा की फिल्म ‘व्यूहम’ से आहत होकर उनके सिर पर एक करोड़ का इनाम रखा है।

रामगोपाल वर्मा ने इन 3 लोगों के खिलाफ की शिकायत

रामगोपाल वर्मा ने कोलिकापुडी श्रीनिवास का यह वीडियो X पर शेयर किया और लिखा कि वह कोलिकापुडी श्रीनिवास के खिलाफ पुलिस में शिकायत कर रहे हैं। उन्होंने ट्वीट में आंध्र पुलिस को टैग करते हुए कहा कि वह इसे ऑनलाइन शिकायत के नजरिए से देखें। रामगोपाल वर्मा ने TV5 के एंकर संबाशिव राव और मालिक बीआर नायडू के खिलाफ भी शिकायत दर्ज करवाई है।

क्यों हो रहा है विरोध फिल्म ‘व्यूहम’ का

क्यों रामगोपाल वर्मा की ‘व्यूहम’ पर हो रहा है विरोध? इंटरव्यू वीडियो में कोलिकापुडी श्रीनिवास कह रहे हैं कि रामगोपाल वर्मा ने अल्पसंख्यक समुदाय पर ऐसी फिल्में बनाईं, तो उन्हें उनके ही घर में जलाकर मार दिया जाएगा। जानकारी के अनुसार रामगोपाल वर्मा की ‘व्यूहम’ के खिलाफ खूब विरोध-प्रदर्शन हो रहा है। कई लोगों ने हाल ही हैदराबाद में उनके ऑफिस के बाद प्रदर्शन किया और डायरेक्टर का पुतला तक फूंका गया है। रामगोपाल वर्मा ने इसका वीडियो को एक्स अकाउंट पर शेयर किया है।

Back to top button