Close
मनोरंजन

कार्तिक आर्यन सबसे बड़ी लव स्टोरी ‘आशिकी 3’ आएंगे नजर

मुंबई – कार्तिक आर्यन फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ (Bhool Bhulaiyaa 2) साल की सबसे सफल हिंदी फिल्मों में से है. इस साल जिन तीन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त प्रदर्शन किया, उनमें कार्तिक आर्यन की ‘भूल भुलैया 2’ भी शामिल है, जिसमें अभिनेता के साथ कियारा आडवाणी भी नजर आईं. कार्तिक आर्यन के खाते में इन दिनों कई बड़ी फिल्में हैं और अब एक और जबरदस्त फिल्म उनके हिस्से आई है.

अनुराग बासू की ‘आशिकी 3’ साइन की है, जिसकी जानकारी उन्होंने खुद दी है. अभिनेता ने सोशल मीडिया पर ये खबर शेयर की है और फिल्म को लेकर अपनी खुशी जाहिर की है. क्योंकि, कार्तिक का कहना है कि वह इस फिल्म को देखकर बड़े हुए हैं. कार्तिक ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया और लिखा- ‘अब तेरे बिन जी लेंगे हम, जहर जिंदगी का पी लेंगे हम. #Aashiqui3. ये दिल दहलाने वाली होने वाली है. बासु दा के साथ मेरी पहली फिल्म.’ इस खबर के आते ही ‘आशिकी’ सीरीज के फैंस और कार्तिक आर्यन के फैंस की खुशी का ठिकाना नहीं रह गया है.

आशिकी फ्रेंचाइजी की पहली फिल्म में राहुल रॉय और अनु अग्रवाल लीड रोल में थे. खास बात तो ये है कि इनके किरदार के नाम भी इनके असल नाम पर ही रखे गए थे. वहीं ‘आशिकी 2’ में आदित्य रॉय कपूर और श्रद्धा कपूर लीड रोल में थे. फिल्म में आदित्य राहुल जयकर और श्रद्धा आरोही केशव के किरदार में थीं.

Back to top button