Close
विश्व

Russia-Ukraine War: यूक्रेन का रूस पर वार,बड़े हमले की तैयारी में कीव

नई दिल्ली – यूक्रेन ने रुस के क्रीमिया पर बड़ा हमला किया है. ब्लैक सी के पास में क्रीमिया के सिवस्तोंपोल के रूसी नेवल बेस पर यूक्रेन ने हमले को अंजाम दिया है. बताया जा रहा है कि इस हमले के लिए यूक्रेन ने ड्रोन का इस्तेमाल किया था. हमले में रूसी सेना के ईंधन संसाधनों में भीषण आग लग चुकी है.

यूक्रेन की ओर से किए गए हमले के आधार पर माना जा रहा है कि यूक्रेन बड़ा जवाबी हमला करने की तैयारी में है। क्रीमिया के बंदरगाह शहर सेवास्तोपोल में मास्को द्वारा नियुक्त प्रमुख मिखाइल राजवोझायेव ने कहा कि सेना ने यूक्रेन के एक समुद्री ड्रोन को सोमवार भोर में मार गिराया। यह ड्रोन बंदरगाह पर हमले के लिए भेजा गया था।

मास्को से करीब 30 किलोमीटर पूर्व एक जंगल में एक यूक्रेनी विस्फोटक ड्रोन पाया गया है। ड्रोन से विस्फोट नहीं हुआ, लेकिन इस घटना ने एकबार फिर यूक्रेन की रूस के भीतर तक पहुंचने की क्षमता को रेखांकित किया है। इसका कारण यह है कि रूसी कब्जे से अपने क्षेत्रों को मुक्त कराने के लिए यूक्रेन की सेना जवाबी हमले की तैयारी में जुटी है। यूक्रेन दक्षिणी खेरसान और जापोरिज्जिया क्षेत्रों पर हमला कर सकता है। यदि वह सफल रहता है तो रूस एवं क्रीमिया के बीच भूमि गलियारा टूट जाएगा।

Back to top button