Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

मॉल में शॉपिंग कर रही थीं Anushka Sharma, तभी इसकी पड़ी एक्ट्रेस पर नजर, फिर मिल गया फिल्म

मुंबई – बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस और स्टार क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) की पत्नी अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) आज अपना 35वां जन्मदिन मना रही है. शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की सुपरहिट फिल्म ‘रब ने बना दी जोड़ी’ से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में डेब्यू करने वालीं अनुष्का शर्मा अब बॉलीवुड की बड़ी स्टार हैं. हालांकि बहुत कम लोग जानते हैं कि अनुष्का की पहली पसंद बॉलीवुड नहीं था, बल्कि वो एक अलग फील्ड में अपना करियर बनाना चाहती थीं. एक्ट्रेस के जन्मदिन (Anushka Sharma Birthday) के मौके पर आइए जानते हैं उनकी लाइफ से जुड़ी कुछ अनसुनी बातें.

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली से 11 दिसंबर, 2017 में शादी के बाद से अनुष्का शर्मा ने बहुत कम फिल्में कीं. पिछले साल 11 जनवरी को अनुष्का ने विराट की एक प्यारी सी बच्ची को जन्म दिया, जिसका नाम ‘वामिका कोहली’ रखा गया. अनुष्का शर्मा अभी अपने मरदहुड के साथ-साथ मैरिड लाइफ को भी खूब एंजॉय कर रही हैं. मां बनने के बाद से अनुष्का शर्मा ने बड़े पर्दे से दूरी बना ली है, लेकिन वो जल्द ही अपने नए प्रोजेक्ट के साथ वापसी करने वाली हैं.

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा बीते तीन सालों से अपने काम से ब्रेक लिया हुआ है. आखिरी बार वो 2018 में आई शाहरुख खान की फिल्म ‘जीरो’ में नजर आई थीं. हालांकि जल्द ही वो अपनी अपकमिंग फिल्म ‘चकदा एक्सप्रेस’ से वापसी करने वाली है. हिंदी फिल्मों में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुकीं अनुष्का शर्मा करियर के तौर पर पत्रकारिता को चुनने वाली थीं. अगर वो एक्टर ने होतीं तो आज एक पत्रकार होतीं.

अनुष्का शर्मा का मॉडलिंग करियर की शुरुआत भी बड़ी दिलचस्प थी. एक दिन अनुष्का मॉल में शॉपिंग कर रही थीं, उसी दौरान दिवंगत फैशन डिजाइनर वेंडेल रॉड्रिक्स की नजर उन पर पड़ी. रॉड्रिक्स ने अनुष्का से मॉडलिंग के लिए पूछा तो उन्होंने तुरंत हां कर दी. यही से एक्ट्रेस की मॉडलिंग करियर की शुरुआत हुई. शाहरुख खान के साथ चार फिल्में कर चुकीं अनुष्का को ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ फिल्म बहुत पसंद है. वह इकलौती ऐसी एक्ट्रेस हैं जिन्होंने यश चोपड़ा और उनके बेटे आदित्य चोपड़ा के साथ काम किया है.

Back to top button