x
खेलट्रेंडिंग

टीम इंडिया को बड़ा झटका, साउथ अफ्रीका दौरे से पहले रोहित शर्मा हुए घायल


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – टीम इंडिया का साउथ अफ्रीका दौरा 26 दिसंबर से बॉक्सिंग डे टेस्ट के साथ शुरू होगा. इस दौरे के लिए टीम इंडिया 16 दिसंबर को साउथ अफ्रीका की उड़ान भरेगी. लेकिन, उससे पहले खबर कुछ अच्छी नहीं है. दरअसल, टीम इंडिया की टेस्ट टीम के उप कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharam) मुंबई में ट्रेनिंग सेशन के दौरान चोटिल हो गए हैं. रोहित शर्मा को ये चोट तब लगी जब थ्रो डाउन स्पेशलिस्ट राघवेंद्र की गेंद सीधा उनके हाथ पर जा लगी और उन्हें तगड़ा दर्द हुआ.

टीम इंडिया के पास इस दौरे के लिए सिर्फ 2 हफ्ते का वक्त शेष बचा है। अगर सबकुछ सही रहा तो इतने दिनों में रोहित शर्मा की चोट सही हो जाएगी लेकिन अगर गंभीर रहा था टीम इंडिया के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं हो। अगर वो चोटिल ही रहते हैं तो ऐसे में पहले टेस्ट में मयंक अग्रवाल और केएल राहुल भारतीय पारी की शुरुआत कर सकते हैं। बता दें कि, रोहति सर्मा के जैसे ही चोट साल 2016 में अजिंक्य रहाणे को भी लगी थी, जिसमें उनकी इंगली थ्रो-डाउन पर टूट गई थी।

टेस्ट सीरीज से पहले रोहित शर्मा का फिट होना क्यों जरूरी है, हिटमैन इस साल टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के कप्तान जो रूट के बाद दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. वो जिस तरह के फॉर्म में हैं वो टीम इंडिया को साउथ अफ्रीका में पहली टेस्ट सीरीज जीतने में मदद कर सकती है. उन्होंने इंग्लैंड में खेली टेस्ट सीरीज में 52 से ज्यादा की औसत से 368 रन बनाए हैं. फिलहाल पूरी टीम इंडिया मुंबई में बने बायो बबल में है. यही से वो 16 दिसंबर को चार्टर्ड फ्लाइट से साउथ अफ्रीका के लिए रवाना होगी. साउथ अफ्रीका दौरे पर 3 टेस्ट मैच की सीरीज खेल लेने के बाद भारत को 3 वनडे की सीरीज भी खेलनी है, जिसमें रोहित शर्मा कप्तानी करते दिखेंगे.

Back to top button