Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

बॉलीवुड छोड़ OTT पर डेब्यू करेंगी Kareena Kapoor!

मुंबई – बॉलीवुड फिल्मों से अधिक अब लोगों में ओटीटी (OTT) का क्रेज है, स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर कई ऐसी फिल्में और वेब सीरीज हैं जिसे दर्शकों ने बेहद पसंद किया. बॉलीवुड के कई बड़े स्टार अब ओटीटी की तरफ रुख कर रहे हैं, इस लिस्ट में अब सुपरस्टार एक्ट्रेस करीना कपूर खान का भी नाम जुड़ गया है. जी हां, करीना बहुत जल्द नेटफ्लिक्स की एक मर्डर मिस्ट्री फिल्म से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर डेब्यू करने वाली हैं. करीना की ये फिल्म जापानी लेखक ‘कीगो हिगाशिनो’ की नॉवेल ‘द डेवोशन सस्पेक्ट एक्स’ पर आधारित होगी.

एक्ट्रेस करीना कपूर की फिल्म को फेमस निर्देशक सुजॉय घोष डायरेक्ट करने वाले हैं. इससे पहले सुजॉय, विद्या बालन स्टारर फिल्म ‘कहानी’, ‘2012’, ‘बदला’, ‘2018’ जैसी फिल्में डायरेक्टर कर चुके हैं. फिल्म में करीना के साथ ‘पाताललोक’ फेम एक्टर जयदीप अहलावत और मिर्जापुर-2 में नजर आए एक्टर विजय वर्मा भी स्क्रीन शेयर करने वाले हैं.

नेटफ्लिक्स ने प्रोजेक्ट से जुड़ा एक वीडियो शेयर किया है जिसमें एक्ट्रेस करीना कपूर, जयदीप अहलावत और सुजॉय घोष एक टेबल पर फिल्म की स्क्रिप्ट पढ़ते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को एक्ट्रेस करीना कपूर ने भी अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है. वीडियो के साथ करीना में दो फोटो भी शेयर कीं जिसमें वो, जयदीप, विजय और सुजॉय घोष एक साथ नजर आ रहे हैं.

ओटीटी डेब्यू और अपनी फिल्म को लेकर करीना ने कैप्शन में अपने विचार भी फैंस के साथ शेयर किए हैं. एक्ट्रेस ने लिखा, ‘इस एक्साइटिंग प्रोटेक्ट पर काम करने के लिए बेहद उत्साहित हूं, इसमें हर तरह का मसाला है…अच्छी कहानी, दूरदर्शी डायरेक्टर और सुपर टैलेंटेड कास्ट और क्रू. ये एक मजेदार यात्रा की शुरुआत है, मैं इस वर्ल्ड वाइड बेस्टसेलर बुक को जीवंत होते देखने के लिए दुनियाभर के दर्शकों का इंतजार नहीं कर सकती.’

Back to top button