Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

पूजा भट्ट का खुलासा, ऐसे शूट हुए थे बिपाशा बसु की फिल्म जिस्म के बोल्ड सीन

मुंबई – जॉन अब्राहम और बिपाशा बसु की फिल्म जिस्म साल 2003 में रिलीज हुई थी। यह फिल्म बॉलीवुड की सबसे बोल्ड फिल्म मानी जाती है। फिल्म में जॉन अब्राहम और बिपाशा बसु ने बेहद बोल्ड सीन दिए थे। 17 साल बाद फिल्म की प्रोड्यूसर पूजा भट्ट ने बताया कि बोल्ड सीन की शूटिंग से पहले उन्होंने बिपाशा बसु को क्या सलाह दी।

पूजा ने बताया कि इंटीमेट सीन के लिए, मैंने ऐसे क्रू मेंबर्स चुने, जो बिपाशा को सेट पर असहज महसूस नहीं कराएं। दरअसल यह महत्वपूर्ण है कि सीन बिल्कुल सटीक लगे। मैंने बिपाशा से कहा कि एक महिला और एक्ट्रेस होने के नाते मैं आपसे ऐसा कुछ भी करने के लिए नहीं कहूंगी, जिससे आप सहज महसूस न करें।

पूजा भट्ट ने आगे बताता कि फिल्म में कोई न्यूडिटी नहीं थी। हालांकि, कई बोल्ड सीन थे, उन्हें जॉन अब्राहम को रिझाना था। मैं उन्हें बताया कि तुम्हें स्क्रीन पर असहज और घबराया हुआ नहीं दिखना है। तुम तय करो तुम्हें कितना आगे जाना है। बता दें कि जिस्म और जिस्म 2 में बिपाशा बसु और सनी लियोनी को जॉन अब्राहम और रणदीप हुड्डा से ज्यादा फीस मिली थी।

काम की बात करें तो पूजा भट्ट नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज बॉम्बे बेगम में नजर आई थीं। इस फिल्म में उन्होंने राहुल बोस के साथ कई किसिंग सीन दिए हैं। पूजा ने कहा कि सीरीज की डायरेक्टर अलंकृता ने उन्हें सहज महसूस कराया।

Back to top button