Close
मनोरंजन

राजू श्रीवास्तव के आईसीयू में घुस आया अनजान शख्स

मुंबई – कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव दिल्ली एम्स में भर्ती हैं। 10 अगस्त को राजू श्रीवास्तव को दिल का दौरा पड़ा था जिसकी वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। यह कहा जा रहा है कि राजू श्रीवास्तव की हालत में सुधार आ रहा है लेकिन वह अभी तक होश में नहीं आए हैं। कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, कॉमेडियन की सुरक्षा में एक चूक हुई जिसकी वजह से एक अनजान शख्स आईसीयू में राजू के साथ सेल्फी लेने के लिए घुस आया था।

एक अनजान शख्स आईसीयू में घुस आया था। इस घटना के बाद उस शख्स को हॉस्पिटल के स्टाफ ने पकड़ लिया। लेकिन इससे राजू श्रीवास्तव के परिवार को झटका लगा है और वह काफी परेशान हैं। इस घटना की वजह से उनके रूम के बाहर सिक्योरिटी को बढ़ा दिया गया है। साउथ दिल्ली में स्थित एक जिम में ट्रेडमिल पर दौड़ते हुए राजू श्रीवास्तव को दिल का दौरा पड़ा था जिसके बाद उन्हें आनन-फानन में दिल्ली एम्स ले जाया गया था।

इंडियाज लाफ्टर चैंपियन के जज शेखर सुमन ने राजू श्रीवास्तव का हेल्थ अपडेट दिया था। शेखर सुमन ने यह बताया था कि राजू श्रीवास्तव अभी होश में नहीं आए हैं लेकिन उनके ऑर्गन्स नॉर्मल तरीके से काम कर रहे हैं।

Back to top button