Close
बिजनेसभारत

Bank Holidays : 3 दिन तक बंद रहेंगे बैंक,निपटा लें जरूरी काम

नई दिल्ली – अब आने वाले दिनों में बैंक लगातार 3 दिन तक बंद रहेंगे। अगर आपको बैंक ब्रांच संबंधित जरूरी काम है तो उसे आप समय रहते निपटा लें वरना लंबा इंतजार करना पड़ सकता है। दरअसल, बैंक लगातार 14, 15 और 16 मई को बंद रहेंगे। बता दें कि 14 मई को दूसरा शनिवार है और 15 मई को रविवार की छुट्टी है। 16 मई को बुद्ध पूर्णिमा की वजह से कई राज्यों में बैंक बंद (Bank Band) रहेंगे।

RBI की ऑफिशियल वेबसाइट पर दी गई छुट्टियों की लिस्ट (Bank Holidays List 2022) के मुताबिक, बैंकिंग अवकाश विभिन्न राज्यों में मनाए जाने वाले त्योहारों या उन राज्यों में खास अवसरों की अधिसूचना पर भी निर्भर करता है। ये सभी छुट्टियां सभी राज्यो में लागू नहीं होंगी।

RBI के अनुसार, बुद्ध पूर्णिमा उत्सव के कारण भारत के विभिन्न क्षेत्रों में 16 मई को बैंक बंद रहेंगे। बैंक दूसरे शनिवार को भी बंद रहेंगे जो कि 14 मई है और हमेशा की तरह रविवार (15 मई) को भी बंद रहेंगे। इस महीने बैंकों के लिए यह एकमात्र लाॅन्ग वीकेंड है। आम तौर पर महीने के हर रविवार को बैंक बंद रहते हैं। वहीं, दूसरे और चौथे शनिवार को भी छुट्टी होती है।

14 मई – महीने का दूसरा शनिवार- इस दिन बैंक कर्मियों की छुट्टी रहेगी।
15 मई – रविवार – साप्ताहिक अवकाश
16 मई – अगरतला, बेलापुर, चंडीगढ़, भोपाल, देहरादून, जम्मू, कानपुर, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, रायपुर, रांची, शिमला, श्रीनगर में बैंक बुद्ध पूर्णिमा की वजह से बैंक बंद रहेंगे।

Back to top button