x
भारत

रेलवे लाइन-ब्रिज उड़ाना, 1993 मुंबई सीरियल बम ब्लास्ट जैसा था प्लान, पूछताछ में बड़े खुलासे


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – पाकिस्तानी आतंकी मॉड्यूल के भांडाफोड़ के बाद से लगातार खुलासे हो रहे हैं। अब दिल्ली पुलिस स्पेशल के सूत्रों ने जानकारी दी है कि इस मॉड्यूल का हिस्सा रहे आंतकवादियों को रेलवे लाइन और पुलों को उड़ाने की ट्रेनिंग दी गई थी। इसी के साथ बड़ी गैदरिंग भी इनके निशाने पर थी। मामले में अब स्लीपर सेल की भूमिका भी सामने आई है।

सूत्रों ने बताया है कि दो आतंकवादी ट्रेनिंग के लिए पाकिस्तान गए थे, लेकिन उनके पासपोर्ट पर कोई मुहर नहीं थी। उन्होंने ग्वाहर बंदगाह से समुद्री मार्ग का विकल्प चुना। ओमान से पाकिस्तान जाते समय उन्होंने बीच में मोटरबोट भी बदली। इसी के साथ जांच में पता चला है कि ये मॉड्यूल साल 1993 में हुई मुंबई सीरिल बम धमाकों की तर्ज पर योजना बना रहा था। अलग-अलग जगहों से लोगों को रेकी करने के बाद एक साथ मिलना था।

सूत्रों ने बताया कि इन धमाकों में RDX का इस्तेमाल होना था। इन लोगों को ओमान से बोट के जरिए ईरान की समुंद्री सीमा तक लेकर गए और वहां से दूसरी बोट के जरिए गांदरबल जियोनी पहुंचे। वहां से थट्टा के फार्म हाउस लेकर गए। इनको फिजिकल ट्रेंनिंग भी देने की कोशिश की थी। लेकिन, 15 दिन रुकने के बाद सीरियल ब्लास्ट का टास्क देकर हिंदुस्तान वापस भेज दिया गया। अब दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ओसामा के चाचा हुमैद की तलाश में है। वो विदेश ना भाग जाए इसलिए उसके खिलाफ LOC जारी करने की तैयारी कर रही है। वहीं ओसामा के पिता को दुबई से भारत लाने के लिए रेड कॉर्नर नोटिस भी सीबीआई के जरिए जारी किया जाएगा।

Back to top button