Close
खेल

Arjun Tendulkar को मिला इस टीम में मौका,खुली किस्मत

मुंबई – अर्जुन तेंदुलकर से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है. 24 जुलाई से शुरू होने वाली देवधर ट्रॉफी में तेज गेंदबाज अर्जुन को मयंक अग्रवाल की कप्तानी वाली साउथ जोन की टीम में शामिल किया गया है. वह इस इंटर जोनल घरेलू टूर्नामेंट में एक्शन में नजर आएंगे. अर्जुन अगस्त में बीसीसीआई द्वारा आयोजित होने वाले ऑलराउंडर कैंप का हिस्सा होंगे.

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज और निचले क्रम के बल्लेबाज अर्जुन तेंदुलकर ने इंडियन प्रीमियर लीग के पिछले सत्र में मुंबई इंडियंस की ओर से डेब्यू किया. भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने अगस्त में एमर्जिंग ऑलराउंडर के शिविर में भी उन्हें जगह दी थी. दक्षिण क्षेत्र के तेज गेंदबाजी आक्रमण में गोवा के अर्जुन के अलावा कर्नाटक के विद्वत कावेरापा और विजयकुमार विशाक तथा वी कौशिक को जगह मिली है.

BCCI ने अग्सत महीने में लगने वाले ऑलराउंडर खिलाड़ियों के लिए आयोजित कैंप में अर्जुन तेंदुलकर को बुलाया गया है. वो साउथ जोन के पेस अटैक का हिस्सा हैं, जिसमें वी कौशिक, विद्वाथ कावेरप्पा और विशाक विजयकुमार भी शामिल हैं. अर्जुन बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं, जिनके टीम में होने से गेंदबाजी में वैरिएशन मिलता है. इसलिए अर्जुन को अंतिम ग्यारह में मौका मिल सकता है.

लिस्ट ए प्रदर्शन की बात करें, तो अब तक अर्जुन ने गोवा के लिए खेले अपने 7 मैचों में 32.37 के औसत से 8 विकेट चटकाए हैं. इसके अलावा गेंदबाज ने 7 फर्स्ट क्लास और 13 T20 मैच भी खेले हैं, जिसमें 12 और 15 विकेट लिए हैं.

Back to top button