Close
कोरोनामनोरंजन

वरुण धवन ने की मास्क पहनने की अपील वीडियो वायरल

मुंबई – पुरे भारत में बड़ी तेजी से कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ रहा हैं जिसने सभी को हचमचा कर रख दिया हैं। हर जगह पर सिर्फ अब कोरोना का कहर ही दिख रहा हैं। भारत में हर रोज लाखो की संख्या में केस बढ़ रहे हैं जो बड़ी चिंताजनक बात हैं।

View this post on Instagram

A post shared by VarunDhawan (@varundvn)

कोविद 19 ने हाल में इतना भयंकर रूप ले लिया हैं की हॉस्पिटल्स में मरीजों को बेड तक नहीं मिल रहा हैं। साथ ही में कोरोना की वजह से होने वाली मोत संख्या में हर रोज बढ़ोतरी होती जा रही हैं।

वरुण ने हालही में लोगो को मास्क पहनकर रखने एवं बारबार हाथो को सेनिटाइज़ करने की अपील करता हुआ वीडियो सोशियल मीडिया पर शेयर किया हैं। जिसमे वरुण हाथ जोडे हुए एवं मास्क पहने हुए दिख रहें हैं। वीडियो के केप्शन में लिखा की ” इस भयंकर परिस्थिति में हमे सरकार के साथ मिलकर रहने एवं सोशियल डिस्टन्सिंग का पालन करे “। हाल में वरुण अरुणाचल प्रदेश में शूटिंग कर रहे हैं।

Back to top button