Close
मनोरंजन

Sad News: अमित सध सोशियल मीडिया पर शेयर नहीं करेंगे अपने फ़ोटो और वीडियो

मुंबई – बॉलीवुड स्टार हो या आम नागरिक हर कोई ज्यादातर सोशियल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं। छोटी से छोटी बात को सोशियल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं।

View this post on Instagram

A post shared by AMIT SADH (@theamitsadh)

थोड़े दिनों पहले आमिर खान ने अपने जन्मदिन पे ही सोशियल मीडिया से संन्यास लेने का निर्णय किया था। जिसके बाद आमिर ने अपने सारे सोशियल मीडिया अकाउन्टस को डिलीट कर दिया हैं। इस बार आमिर के जैसे अमित सध ने भी सोशियल मीडिया से दूर रहने का निर्णय किया हैं। पर पूरी तरह से नहीं अब पूरा मामला समजिये।

अमित अपने सोशियल मीडिया अकाउंट पे कोई भी फ़ोटो या वीडियो शेयर नहीं करेंगे। इस बारे में उन्होंने सोशियल मीडिया पर पोस्ट करके बताया हैं। इस बारे में ज्यादा बताते हुए कहा हैं की ” हालही में जिस तेजी से कोरोना के केस महाराष्ट्र में बढ़ रहे हैं उस वजह से महाराष्ट्र को काफी मुश्केलियो से गुजर रहा हैं तब क्या मुझे फ़ोटो और रील्स शेयर करने चाहिये ? “

अमित सध ने साल 2013 में ” काई पो छे ” फिल्म से सुशांत सिंह राजपूत और राजकुमार राव के साथ डेब्यू किया था। इसके अलावा ” सुपर 30 “, ” सुल्तान “, ” मैक्सिमम ” आदि फिल्मो में भी काम किया हैं। साल 2020 में Zee 5 की सीरीज ” अवरोध ” और ” जीत की ज़ीद ” में भी काम किया हैं।

Back to top button