Close
विश्व

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अपने अमेरिकी समक्षक एंटनी ब्लिंकन से की बात

नई दिल्ली: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन बुधवार को यूक्रेन के लिए 50 करोड़ डॉलर की अतिरिक्त सहायता की घोषणा की। इसके पहले अमेरिका युद्ध का मार झेल रहे यूक्रेन को सहायाता देने की घोषणा की थी।

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन के साथ फोन पर बातचीत की है। विदेश मंत्री एस जयंशकर ने बताया कि अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन के साथ उपयोगी बातचीत हुई। द्विपक्षीय सहयोग की प्रगति की समीक्षा की। हिंद-प्रशांत, यूक्रेन और वैश्विक अर्थव्यवस्था से संबंधित घटनाक्रम पर चर्चा हुई है।

बता दें कि अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन बुधवार को यूक्रेन के लिए 50 करोड़ डॉलर की अतिरिक्त सहायता की घोषणा की। इसके पहले अमेरिका युद्ध का मार झेल रहे यूक्रेन को सहायाता देने की घोषणा की थी। रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध दूसरी महीने में प्रवेश कर गया है। हालांकि, मंगलवार से दोनों देशों के बीच शांति वार्ता फिर से शुरू हो गई है।

यूक्रेन में रह रहे अमेरिकी नागरिकों की पहचान कर रूसी सेना द्वारा उन्हें हिरासत में लिए जाने की रिपोर्ट सामने आने के बाद बुधवार को अमेरिका ने अपने नागरिकों से तुरंत यूक्रेन छोड़ने की अपील की है। यूक्रेन स्थित अमेरिकी दूतावास के मुताबिक, यूक्रेन में रह रहे अमेरिकी नागरिकों को अपनी सुरक्षा का ध्यान रखते हुए तुरंत यहां से चले जाना चाहिए। इसके लिए वे वाणज्यिकि या यातायात के अन्य किसी निजी साधन का उपयोग कर सकते हैं।

Back to top button