Close
विज्ञान

वैज्ञानिकों ने त्रिआयामी सिम्यूलेशन के आधार पर सूर्य का भविष्य, 3 ग्रहों को निगलेगा सूर्य

नई दिल्ली – वैज्ञानिक आश्वस्त हैं कि अगले लाखों करोड़ों सालों तक हमारे सूर्य (Sun) को कुछ नहीं होगा जो हमारे लिए जीवनदायक के रूप में ऊर्जा प्रदान करता है जिससे पृथ्वी की सभी जैविक अजैविक प्रक्रियाएं संचालित होती हैं. लेकिन भविष्य में सूर्य का अंजाम (Fate of Sun) क्या होगा, इसके बारे में एक शोध में वैज्ञानिकों ने त्रिआयामी सिम्यूलेशन के जरिए आंकलन कर पाया है कि सूर्य खत्म होने से पहले बुध, शुक्र ग्रह और यहां तक कि पृथ्वी (Mercury, Earth and Venus) तक को निगल सकता है.

सूर्य का संपूर्ण ईंधन खत्म होने पर उसका अंत एक सफेद बौने के रूप में होगा. और उसकी शक्ति भी इतनी क्षीण हो जाएगी की सौरमंडल के सभी ग्रह या तो उससे पहले नष्ट हो जाएगें या फिर सौरमंडल से मुक्त होकर स्वतंत्र हो जाएंगे. लेकिन नए अध्ययन में कहा गया है कि खत्म होने से पहले वह सौरमंडल के ग्रह को निगलने लगेगा. अध्ययन में दलील दी गई है कि सूर्य बुध, शुक्र और यहां तक कि संभवतः पृथ्वी तक को निगल सकता है. इसके साथ ही वैज्ञानिकों ने यह भी कहा है कि उससे काफी पहले पृथ्वी पर मानव सभ्यता खत्म हो चुकी होगी. इस अध्ययन में शोधकर्ताओं ने उन बलों की भी व्याख्या करने का प्रयास किया है जब कोई तारा किसी ग्रह को निगल रहा होता है.

त्रिआयामी हाइड्रोडायनामिकल सिम्यूलेशन्स करते हुए तारे के आसपास के आवरण में निगले जा रहे ग्रहों के पास के प्रवाह का आंकलन किया. उन्होंने पाया कि जब तारा अपने ग्रहों को खाता है तब उसकी चमक और ज्यादा बढ़ जाती है. यह चमक मात्रा में तो कई गुना बढ़ती ही है, कई हजार साल तक भी कायम रहती है. जैसे ही ग्रह तारे के अंदर पहुंचता है खिंचाव की ताकतें ग्रह की ऊर्जा को तारे में स्थानांतरित कर देती हैं और अगर यह स्थानांतरण ऊर्जा बंधन ऊर्जा से ज्यादा हो जाती है तो तारे का आवरण भी मुक्त हो जाता है.

Back to top button