Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

देशभक्ति से भरपूर फिल्म रक्षक: इंडियाज ब्रेव्स का टीजर हुआ आउट

मुंबई – सिने जगत में अब ज़्यदातर फिल्मे बड़े परदे के साथ अब OTT प्लेटफॉर्म्स पर भी रिलीज़ होने लगी है। अगर आप गर बैठकर बड़े पर्दे पर फिल्म देखने का मजा लेने के बारे में सोच रहे हो तो आपके लिए एक बड़ी खबर है।

देश में स्वतंत्रता दिवस के जश्न की तैयारियां शुरू हो गई है। ऐसे माहौल में देशभक्ति बढ़ने के लिए ये फिल्म पूरी तरह से तैयार है। अमेजन मिनी टीवी पर देशभक्ति से भरपूर सीरीज आने जा रही है। फिल्म का नाम है ‘रक्षक: इंडियाज ब्रेव्स’, यह फिल्म एक फ्रेंचाइजी केरूप में प्रेजेंट की जाएगी। रक्षक के 3 पार्ट्स आएंगे, जिनमें से पहले पार्ट ‘कहानी जम्मू स्टेशन की’ का टीजर रिलीज कर दिया गया है।

यह एक असल कहानी पर आधारित फिल्म है। ‘रक्षक: इंडियाज ब्रेव्स’ का पहला पार्ट यंग लेफ्टिनेंट त्रिवेणी सिंह की कहानी है। साल 2004 में 2 जनवरी को जम्मू रेलवे स्टेशन पर आतंकी हमला हुआ था। त्रिवेणी सिंह एक ऐसे बहादुर सैनिक थे, जिन्होंने जम्मू रेलवे स्टेशन पर 300 लोगों की जान बचाते हुए खुद को कुर्बान कर दिया था। दो आतंकियों को भी मार गिराया। त्रिवेणी सिंह को उनकी बहादुरी के लिए अशोक चक्र से भी सम्मानित किया गया था। त्रिवेणी सिंह अपने माता-पिता के इकलौते पुत्र थे। मार्शल आर्ट्स प्रतियोगिता में उन्होंने नेशनल लेवल पर गोल्ड मेडल भी जीता।

View this post on Instagram

A post shared by Mitra (@varun.mitra)

वे यहां नई साल के शुरू होने का जश्न मना रहे थे, लेकिन दो दिन बाद ही वे देश के लिए शहीद हो गए। फिल्म के पहले पार्ट को अक्षय चौबे ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में वरुण मित्रा, कनिका मान, मृणाल नवल, मृणाल कुलकर्णी और मोहित चौहान मुख्य भूमिकाओं में है।

Back to top button