Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

सलमान खान को टक्कर देने के लिए इमरान हाशमी बना रहे बॉडी, देखकर चौंक जायेंगे आप

मुंबई – सलमान खान की फिल्म टाइगर की तीसरी पार्टी (Tiger 3) को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं। फिल्म के दोनों इंस्टॉलमेंट्स ‘एक था टाइगर’ (Ek Tha Tiger) और ‘टाइगर जिंदा है’ (Tiger Zinda Hai) को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। इस बार तीसरी इंस्टॉलमेंट में सलमान के अलावा कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी लीड रोल में हैं।

सलमान और कैटरीना तो पहले भी साथ काम कर चुके हैं, लेकिन पहली बार सलमान और इमरान काम करने वाले हैं। फिल्म में सलमान वहीं इंडियन स्पाई का किरदार निभाएंगे वहीं इमरान उनके दुश्मन का किरदार निभाएंगे और इसी वजह से फैंस दोनों की टक्कर देखने के लिए एक्साइटेड हैं। इमरान अपने किरदार के लिए और सलमान को टक्कर देने के लिए खूब मेहनत कर रहे हैं। इसी बीच इमरान ने अपनी एक फोटो शेयर की है जो उनके ट्रेनिंग के दौरान की है।

इस दौरान इमरान के जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन देखकर आप भी अपनी नजरें नहीं हटा पाएंगे। इमरान ने मास्क पहना हुआ है और वह अपना रिप्पड बॉडी फ्लॉन्ट कर रहे हैं। फोटो शेयर करते हुए इमरान ने लिखा, सिर्फ शुरुआत हुई है। एक इंटरव्यू में इमरान ने सलमान के साथ काम करने को लेकर कहा था, ‘सलमान के साथ काम करने में काफी मजा आएगा। उनके साथ काम करने का मेरा सपना था जो अब पूरा ह गया है।’

Back to top button