Close
खेल

ऋतुराज गायकवाड़ ने आयरलैंड के सामने क्यों नहीं की ओपनिंग

नई दिल्ली – टी-20 मुकाबले में भारत आयरलैंड के खिलाफ जीत दर्ज करने में सफल रहा. इस मैच में फैंस के लिए आश्चर्य की बात यह रही कि ऋतुराज गायकवाड़ ओपनिंग करने नहीं आए. भारतीय टीम 12 ओवर में 109 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही थी. कप्तान हार्दिक पंड्या ने इसके पीछे की वजह का खुलासा कर दिया है कि ऋतुराज की जगह क्यों दीपक हुड्डा को ओपनिंग के लिए भेजा गया था.

गायकवाड़ की जगह बल्लेबाजी करने आए दीपक हुड्डा ने भी फैंस को निराश नहीं किया और उनकी उम्मीदों पर खरे उतरे. हुड्डा ने 29 गेंदों में नाबाद 47 रनों की पारी खेली और भारतीय टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया. भारतीय टीम ने यह मुकाबला 7 विकेटों से जीत लिया. मैच में ईशान किशन ने भी आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 11 गेंदों में 26 रनों की पारी खेली. ऋतुराज अगले मैच में उपलब्ध होंगे या नहीं इस बारे में अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है. इस सीरीज का अगला मैच 28 जून को खेला जाएगा.

पिंडली में खिंचाव के कारण ऋतुराज की जगह दीपक हुड्डा को ईशान किशन के साथ सलामी बल्लेबाज के रूप में भेजा गया. हार्दिक ने यह साफ किया कि खिलाड़ियों की फिटनेस को लेकर कोई रिस्क नहीं लेना चाहते हैं. हार्दिक ने पोस्ट मैच सेरेमनी में कहा, ‘हमारे पास रिस्क लेने का ऑप्शन था और हम ऋतुराज को ओपनिंग के लिए भेज सकते थे. लेकिन मैं इसके लिए सहमत नहीं था. एक खिलाड़ी का फिट रहना ज्यादा जरूरी है.

Back to top button