x
खेलट्रेंडिंग

रविंद्र जडेजा के घर में मचा क्लेश,ससुर ने रिवाबा पर लगाए गंभीर आरोप


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्लीः भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। जडेजा फिलहाल चोटिल होने के कारण नेशनल क्रिकेट एकेडमी में रिहैब कर रहे हैं और इंग्लैंड के खिलाफ उनका तीसरे टेस्ट में भी खेलना संदिग्ध लग रहा है। इसी बीच मीडिया में उनके पिता को लेकर एक खबर तेजी से वायरल हो रहा है। ऐसे में जडेजा ने अब खुद सोशल मीडिया पर सफाई देते हुए पूरी सच्चाई बताई है।

रविंद्र जडेजा के पिता का बड़ा आरोप

क्रिकेट में सफलता किसी भी खिलाड़ी की तकदीर बदल देती है. लोकप्रियता के साथ साथ बेशुमार दौलत खिलाड़ियों के कदम चूमती है. अगर खिलाड़ी बड़ा हो और लंबे समय से भारतीय टीम का हिस्सा हो तो फिर कहना ही क्या. लेकिन दौलत और शोहरत के नशे में कई बार खिलाड़ी रिश्तों की अहमियत भूल जाते हैं रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) पर ऐसे ही आरोप लग रहे हैं और ये आरोप किसी और ने नहीं बल्कि उनके पिता अनिरुद्ध सिंह ने लगाया है.

क्या कहा है जडेजा के पिता ने?

रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के पिता ने कहा है कि, ‘रवींद्र की शादी के पहले तक सबकुछ ठीक था लेकिन शादी के दो- तीन महीने बाद ही घर में विवाद होने लगा. पता नहीं रिवाबा ने रवींद्र पर ऐसा कौन सा जादु चलाया कि वो उसके मुताबिक ही सबकुछ करने लगा और ये भूल गया कि मैं उसका पिता हूँ. अब हम एक साथ नहीं रहते. मैं अकेले रहता हूँ. वे कहीं और रहते हैं. वे लोग मुझे नहीं बुलाते इसलिए मैं भी उन्हें नहीं बुलाता.’

बेटे और बहू से नहीं किसी तरह का संबंध

रवींद्र जडेजा के पिता अनिरुद्ध सिंह का एक इंटरव्यू दैनिक भास्कर में पब्लिश हुआ है। इसमें अनिरुद्ध ने रिवाबा जडेजा पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि उनका बेटे रवींद्र और बहू से किसी तरह का संबंध नहीं है। वे अलग रहते हैं। इंटरव्यू में कई बड़ी बातें लिखी गई हैं। इसमें रिवाबा पर जादू-टोना करने का आरोप लगाया गया है। इसको लेकर भारतीय ऑलराउंडर ने एक्स हैंडल पर पोस्ट शेयर कर सफाई पेश की है।

अच्छा होता अगर उसे क्रिकेटर नहीं बनाता

अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि, ‘रवींद्र मेरा बेटा है इसलिए उसके मेरे प्रति गलत व्यवहार मुझे काफी दुख देता है. अब मैं सोचता हूँ काश मैं उसे क्रिकेटर नहीं बनाता. कम से कम वो मेरे पास तो रहता.’ बता दें कि अनिरुद्ध सिंह ने जामनगर में सेक्युरिटी गार्ड की नौकरी करते हुए रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के क्रिकेटर बनने के ख्वाब को पूरा किया था. जडेजा के बारे में आमतौर पर कोई नकारात्मक खबर सुनने को नहीं मिलती लेकिन इस खबर के बाद उनके फैंस को हैरानी हो सकती है और उनके इमेज को भी झटका लग सकता है.

जडेजा ने एक्स हैंडल पर बताई पूरी सच्चाई

‘रवींद्र जडेजा ने एक्स हैंडल पर पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने गुजराती भाषा में लिखा कि इंटरव्यू में लिखी गई सभी बातें झूठी हैं। मेरे और मेरे पत्नी की छवि को खराब करने का प्रयास किया जा रहा है। यह बहुत निंदनीय है।मुझे काफी कुछ कहना है। मैं सब कुछ सार्वजनिक रूप से नहीं कहूंगा। मैं भी बहुत कुछ कहना चाहता हूं, लेकिन जब समय आए तब अपनी बात रखूंगा।

क्या है मीडिया में चल रही खबर?

बता दें कि रविंद्र जडेजा के पिता अनिरुद्ध सिंह जडेजा का एक इंटरव्यू सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस इंटरव्यू में उनके पिता यह कह रहे हैं कि अब मेरे से बेटे से मेरा कोई संबंध नहीं है। जब से उसकी शादी हुई तभी से वह पूरी तरह बदल गया है। अच्छा होता मैं उसे क्रिकेटर नहीं बनाता कम से कम मेरा बेटा तो मेरे पास रहता।

ट्रोल हो रहे हैं रीवाबा और रविंद्र जडेजा

अनिरुद्ध सिंह जडेजा के लगाए गंभीर आरोपों के बाद क्रिकेटर रविंद्र जडेजा और विधायक रीवाबा जडेजा ट्रोल होने लगे हैं। सोशल मीडिया पर एक बुजुर्ग पिता के दर्द को देख लोगों का दिल पसीज गया है। कई लोगों ने सोशल मीडिया पर ये लिखा है कि रीवाबा और रविंद्र जडेजा से ऐसी उम्मीदें नहीं थी। उन्हें अपने पिता से माफी मांगनी चाहिए। एक ट्विटर यूजर ने लिखा, ”रविंद्र जडेजा जी हम तो आपको बहुत बड़ा आदमी मानते थे, पर आप तो बहुत छोटे निकले।

” एक यूजर ने लिखा, ”सब कुछ मिल सकता है पर मां-बाप नहीं, जडेजा, आप से ये उम्मीद देश नहीं कर सकता है। आपको पिता से माफी मांगनी चाहिए।” एक यूजर ने लिखा, ”हम तो रविंद्र जडेजा को अच्छे खिलाड़ी के साथ साथ अच्छा इंसान भी समझते थे लेकिन……..??? ऐसी कामयाबी किस काम की जो बुढ़ापे में मां बाप का सहारा न बन सके!!”

एक यूजर ने लिखा, ”कुछ टनाटनी रीवाबा जडेजा को संस्कारी बहु के रूप में पेश कर रहे थे लेकिन अब खबर है कि रीवाबा जडेजा के ससुर और रविंद्र जडेजा के पिता ने उनके संस्कारो की पोल खोल दी है।”

‘भाजपा में जाने के बाद इंसान मां-बाप से गद्दारी करता है…’ एक यूजर ने लिखा, ”भाजपा में जाने के बाद इंसान अपने मां-बाप बीवी से दगाबाजी और गद्दारी करता है।” एक अन्य यूजर ने लिखा, ”रविंद्र जडेजा हर माता-पिता के लिए सबसे बुरा सपना साबित हुए हैं। उनके पिता कहते हैं, “हमें उसे क्रिकेटर नहीं बनाना चाहिए था, मेरा उससे कोई रिश्ता नहीं है! जब से रीवाबा आई है उसे सिर्फ पैसों से मतलब है।”

Back to top button