x
आईपीएल 2022खेल

IPL 2022 : राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ डेब्यू कर सकते हैं अर्जुन तेंदुलकर


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – आईपीएल के इस सीजन में मुंबई इंडियंस (MI) का सफर अब तक बेहद निराशाजनक रहा है और टीम ने सभी आठ मुकाबले गंवा दिए हैं. टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है और अब अगले मुकाबलों में वह साख बचाने के लिए मैदान पर उतरेगी. उम्मीद है कि अगले कुछ मुकाबलों में मुंबई में बड़े बदलाव होंगे और कई युवा खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है. इनमें एक नाम अर्जुन तेंदुलकर का भी है, जो राजस्थान के खिलाफ अगले मुकाबले में डेब्यू कर सकते हैं. अर्जुन महान खिलाड़ी और मुंबई इंडियंस के मार्गदर्शक सचिन तेंदुलकर के बेटे हैं.

मुंबई इंडियंस ने बुधवार को ट्विटर पर अर्जुन तेंदुलकर का एक वीडियो शेयर किया है. इसमें अर्जुन तेंदुलकर बॉलिंग की प्रैक्टिस करते हुए नजर आ रहे हैं. उसके कैप्शन में लिखा हुआ है, “परफेक्ट फॉलो थ्रू एक्शन से चार्ज, अर्जुन लय भारी रे.” टीम के इस ट्वीट से अंदाजा लगाया जा रहा है कि मुंबई इंडियंस अपने बाकी बचे छह मुकाबलों में सभी खिलाड़ियों को मौका देना चाहती है और यही वजह है कि लगातार युवा खिलाड़ियों के फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर कर रही है.

हालांकि इससे पहले भी मुंबई में इसी तरह का संकेत दिया था लेकिन तब अर्जुन तेंदुलकर को मौका नहीं मिला था. 22 साल के अर्जुन तेंदुलकर लेफ्ट आर्म मीडियम फास्ट बॉलर हैं. उन्हें मेगा नीलामी में मुंबई ने 30 लाख रुपये में खरीदा था. फैंस को लंबे समय से अर्जुन तेंदुलकर के डेब्यू का इंतजार है. देखना होगा कि यह इंतजार कब खत्म होता है.

मुंबई इंडियंस का अगला मुकाबला 30 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स से होगा. यह मैच डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा. मुंबई की टीम प्लेऑफ से बाहर हो चुकी है और उसके लीग स्टेज के छह मुकाबले बचे हुए हैं. इन मुकाबलों में टीम बढ़िया प्रदर्शन कर आईपीएल के इस सीजन से सम्मानजनक विदाई चाहेगी.

Back to top button