x
लाइफस्टाइल

खांसी से परेशान हैं? तो गन्ने जूस में ये मिलाकर पिएं


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – बदलता मौसम और कोरोना से उबरने के बाद के साइड इफेक्ट के रूप में खांसी आजकल हर किसी को परेशान कर रही है। कुछ लोगों को खांसी ने इस कदर परेशान कर रखा है कि सारा दिन खांसते रहने से फेफड़े तक दुख जाते हैं। अगर आपके घर में भी लोग खांसी से परेशान हो चुके हैं और दवा लेकर परेशान हो चुके हैं तो इस आयुर्वेदिक नुस्खे को आजमाकर देख चुके हैं। जी हां गन्ने के रस का शानदार आयुर्वेदिक नुस्खा खांसी को जड़ से खत्म करने की ताकत रखता है।

चलिए जानते हैं कि गन्ने के रस के इस नुस्खे से खांसी और धसक से कैसे छुटकारा पाया जा सकता है। गन्ने का ताजा रस निकलवा कर उसे गिलास में डालिए और मूली को भी घिसकर इसका रस निकाल लीजिए। अब मूली के पचास ग्राम रस को एक गिलास गन्ने के रस में मिलाकर फटाफट पी लीजिए। करीब एक सप्ताह तक रोज दोपहर से पहले गन्ने के रस में मूली का रस मिलाकर पीना है और इससे खांसी में आराम मिल जाएगा।

गन्ने के रस के लाभ
गन्ने के रस का नियमित सेवन करने से पीलिया रोग से छुटकारा मिल सकता है ।
गन्ना पाचन को दुरुस्त करके खाने जल्दी पचा देता है। ये कब्ज़ को भी दूर कर देता है ।
गन्ना इस्तेमाल करने से पेट की गर्मी दूर होती है , इससे छाले भी खत्म हो जाते हैं।
गन्ना के रस में भरपू एंटीऑक्सिडेंट होता है जो हमारे शरीर को संक्रमण से लड़ने में मदद करता है।
गन्ने के रस को पीने से प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है।
गन्ने के रस को पीने से हिचकी आना बंद हो जाता है।
गन्ने के रस में काला नमक मिलाकर पीने से उल्टियां बंद हो जाती हैं।

Back to top button