x
लाइफस्टाइल

लव मैरिज वाले इन 4 बड़ी वजहों पर दें ध्यान, नहीं होगा कभी लड़ाई


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – शादी के बाद लव कपल्स के बीच तकरार के लगातार होने के बारे में बात कर रहे हैं। बेशुमार प्यार होने के बाद भी प्यार में पड़े हुए पार्टनर्स चाहकर भी अपने रिश्ते को संभाल नहीं पाते हैं। उनके बीच आए दिन किसी न किसी बात को लेकर लड़ाई-झगड़े होने लगते हैं और कई बार बात इस कदर बिगड़ जाती है कि वे अलग होने जैसा फैसला तक लेने को मजबूर हो जाते हैं। ऐसी परिस्थिति में जहां कुछ कपल्स डिवोर्स को अपना सुकून मानते हैं, तो कुछ रिलेशनशिप में कुछ साधारण से बदलाव करके अपने बीच से बेमतल के झगड़ों का सफाया कर लेते हैं। आपकी पार्टनर से किसी बात पर बहस या लड़ाई होने के कई कारण हो सकते हैं, जिन्हें जानकर उसमें सुधार किया जा सकता है। तो चलिए आपको उन गलतियों से अवगत करा देते हैं, जो आप लगातार करते आ रहे हैं।

हर बात में टोका-टाकी अच्छी बात नहीं –
हर व्यक्ति के रहने का अपना एक तरीका होता है, लेकिन शादी के बाद हम अपने पार्टनर से हद से ज्यादा उम्मीदें करने लग जाते हैं। आपको यह समझना होगा कि अपने पार्टनर की लाइफस्टाइल को समझें और उसमें बहुत ज्यादा रोक-टोक न करें। ऐसा इसलिए क्योंकि जब आप बार-बार साथी को किसी चीज के लिए टोकते हैं, तो वह इरिटेशन से भर जाता है और आपकी उनसे तू-तू मैं-मैं शुरू हो जाती है। एक हेल्दी वातावरण और रिश्ता बनाए रखने के लिए पार्टनर पर काबू रखने वाले नेचर से बचें।

बात-बात न करें शक –
कई बार जब आप पार्टनर के साथ हर वक्त रहते हैं, तो उनकी एक-एक एक्टिविटी पर आपकी नजर रहती है। ऐसे में कई बार ऐसी परिस्थितियां बन जाती हैं, जहां आपके मन में ढेर सारे ख्याल आने लगते हैं। जैसे साथी का अक्सर दोस्तों के साथ कहीं बाहर जाना या आपको बिना बताए चले जाना। हालांकि ऐसा होने पर अपने पार्टनर पर शक करने से बेहतर है कि आप उनसे खुलकर अपने मन की बात कहें और उन्हें अपनी दुविधा बताएं। हम ऐसा नहीं कह रहे कि इस तरह की सिचुएशन में कुछ गलत नहीं हो सकता, लेकिन ऐसा भी हो सकता है कि आपके पार्टनर को घूमना बहुत पसंद हो।

कम्यूनिकेशन गैप न आने दें –
पार्टनर से लड़ाई होने के बाद कई बार आप कई दिनों तक उनसे बात नहीं करते और धीरे-धीरे आपके बीच दूरियां बढ़ती चली जाती हैं। बातचीत बंद होने से एक वक्त बाद कपल्स प्यार की गर्माहट भी महसूस करना बंद कर देते हैं। ऐसे में इस तरह की गलती शादी के बाद करने से बचें और कितनी भी लडा़ई हो, लेकिन साथी से बातचीत जारी रखें। भले ही किसी बहस के बाद आप उनसे बहुत ज्यादा बात न करना चाहते हों, लेकिन डिनर टेबल पर जरूर साथ आएं। इससे आपके बीच प्यार बना रहेगा और फिक्र न करने जैसी गलतफहमी नहीं पनप पाएगी।

अंडर स्टैंडिंग बिठाने की नहीं करते कोशिश –
शादी के बाद जब कपल्स साथ रहने लगते हैं, तो उनकी चीजें भी एकदम से बदल जाती हैं। पर्सनल स्पेस से लेकर टाइम देने तक ऐसी कई बातें होती हैं, जहां अंडर स्टैंडिंग की कमी देखने को मिलती है। आपको यह समझना होगा कि दो लोग अलग विचारों वाले हो सकते हैं और ऐसे में आप दोनों को एक-दूसरे की बातों को सुनना जरूरी है।

जब आप अपने पार्टनर को हर एक बात में जज करने लगते हैं और उनकी सिचुएशन को समझने की कोशिश नहीं करते, तो रिश्ते में अंडरस्टैंडिंग कम होती चली जाती है। जो आगे चलकर आपमें दूरियां पैदा करना और लड़ाईयों को बढ़ाने का काम करती है।

Back to top button