Close
मनोरंजन

कान्स के रेड कार्पेट पर ऐश्वर्या राय बच्चन का लुक्स देख लोग हुए हैरान

मुंबई – ऐश्वर्या राय बच्चन का ये 21वां साल है। इस फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट के लिए वो अब नई नहीं। मजेदार ये है कि गुरुवार को Cannes 2023 के रेड कार्पेट पर फ्रांस के एक फोटोग्राफर ने उर्वशी रौतेला को गलती से ऐश्वर्या समझ लिया। वहीं ऐश ने अपने लुक से सबको हैरान करके रख दिया। दरअसल ऐश्वर्या के गाउन में जो हुडी नजर आई है उसे लेकर लोग तरह-तरह के कॉमेंट करते दिख रहे हैं।

ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) का लेटेस्ट लुक सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है। इन तस्वीरों में एक्ट्रेस ने काफी यूनिक ड्रेस पहनी हुई है। ऐश्वर्या कान्स के रेड कार्पेट पर ब्लैक एंड सिल्वर कलर का गाउन पहने उतरीं। इस गाउन में सिल्वर कलर की हुडी भी दिखी, जिसे एक्ट्रेस ने अपने सिर पर ले रखा था। ऐश्वर्या ने अपना लुक लाइट मेकअप और लाल लिपस्टिक से पूरा किया। एक्ट्रेस ने अपने इस आउटफिट के साथ रेड कार्पेट पर एक से एक पोज दिए। वहीं, इस मौके पर कान्स फिल्म फेस्टिवल में मौजूद पैपराजी भी ऐश्वर्या-ऐश्वर्या करते हुए नजर आए। सोशल मीडिया पर ऐश्वर्या के इस वायरल लुक पर लोग मजेदार रिएक्शन दे रहे हैं। कई लोगों ने ऐश्वर्या के लुक की तुलना गिफ्ट बॉक्स से की, तो कुछ लोग इसे फॉइल पेपर तक बता बैठे हैं।

ऐश्वर्या पहले ही दिन रेड कार्पेट पर ग्रीन कलर के आउटफिट में दिखीं और उनकी जमकर तारीफें भी हुईं। अब ये नया लुक सामने आया है जिसमें ऐश्वर्या के गाउन से ही सिर तक अटैच्ड हुडी है और काफी लोगों को ये पसंद नहीं आ रहा।

Back to top button