Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

तारक मेहता की छोटी सोनू,करने जा रही है शादी -वीडियो

मुंबई – ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ भारतीय टेलीविजन पर सबसे लंबे समय तक चलने वाले शो में से एक रहा है. शो ने दर्शकों के बीच कई सालों तक लोकप्रियता हासिल की है. शो के कई कलाकार आज भी दर्शकों के दिलों में बस्ते हैं. शो को लेकर आए दिन कोई न कोई नई जानकारी सामने आती रहती है. अब शो के दर्शकों के लिए एक गुड न्यूज सामने आई है. शो में छोटी सोनू का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस झील मेहता जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाली हैं.

View this post on Instagram

A post shared by Jheel Mehta (@jheelmehta_)

अभिनेत्री झील लंबे समय से बॉयफ्रेंड के साथ रिलेशनशिप में

शो में छोटी सोनू की भूमिका निभाने वाली अभिनेत्री झील लंबे समय से बॉयफ्रेंड के साथ रिलेशनशिप में थीं.झील अक्सर सोशल मीडिया हैंडल पर अपने बॉयफ्रेंड के साथ वीडियो और तस्वीरें साझा करती रहती थीं.अब हाल ही में, झील के बॉयफ्रेंड ने उन्हें फिल्मी अंदाज में शादी के प्रपोज किया है.झील ने इस प्रपोजल पर हामी भर दी है और जल्द ही शादी के बंधन में भी बंधने वाली हैं.झील ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपने दोस्तों और बॉयफ्रेंड के लिए एक सरप्राइज प्लान करते हुए एक वीडियो साझा किया.झील अपने दोस्तों के साथ आंखों पर पट्टी बांधकर एंट्री करती है और उनके बॉयफ्रेंड उन्हें शादी के प्रपोज करते हैं. झील हां में जवाब देती हैं और बॉयफ्रेंड को हग कर लेती हैं। अभिनेत्री का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

झील काफी इमोशनल हो जाती हैं

झील काफी इमोशनल हो जाती हैं और बॉयफ्रेंड को गले लगाती हैं. इस दौरान झील के दोस्त भी एंजॉय करते नजर आते हैं. झील के इस पोस्ट पर एक्टर भव्य गांधी ने भी कमेंट किया है. उन्होंने रेड हार्ट इमोजी बनाया है. बता दें कि भव्य शो में छोटे टपु के किरदार में थे. भव्य और झील की शो में दोस्ती काफी पसंद की गई.कि झील मेहता ने काफी समय तक शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में सोनू का किरदार अदा किया था. उनके रोल और एक्टिंग को फैंस ने काफी पसंद किया था. हालांकि, उन्होंने शो बीच में ही छोड़ दिया था. शो छोड़ने की वजह उनकी पढ़ाई थी. तारक मेहता छोड़ने के बाद वो किसी शो में नजर नहीं आईं.

भव्य गांधी ने भी दिया रिएक्शन

बता दें, इससे पहले भी झील अपने बॉयफ्रेंड के साथ तस्वीरें पोस्ट कर के चर्चा में आ चुकी हैं. इससे पहले उन्होंने एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें दोनों रोमांटिक पोज देते नजर आए थे. इस वीडियो को शेयर करते हुए झील मेहता ने कैप्शन में लिखा है, ‘कोई मिल गया, मेरा दिल गया.’ अब एक्ट्रेस का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. उनके रील टप्पू यानी एक्टर भव्य गांधी ने भी इस वीडियो पर कमेंट कर दिल का इमोजी शेयर किया है. हालांकि, उनकी शादी कब होगी इसे लेकर अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है.

Back to top button