Close
मनोरंजन

तमन्ना भाटिया की इस आदत से परेशान रहते हैं विजय वर्मा

मुंबई – एक्टर विजय वर्मा (Vijay Varma) इन दिनों बी टाउन के सबसे चर्चित कपल में से एक हैं.विजय और तमन्ना की डेटिंग की खबरें तो लंबे समय चल रही थीं, लेकिन इन खबरों पर मुहर खुद कपल ने लगाई और बताया कि दोनों इस वक्त पूरी तरह से एक दूसरे के प्यार में डूबे हुए हैं.

हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान तमन्ना ने इस बात का जिक्र किया था कि विजय की कौन सी खूबियां उन्हें पसंद हैं। वहीं, ‘डार्लिंग्स’ एक्टर विजय वर्मा ने भी एक मीडिया संस्थान को दिए गए साक्षात्कार में इस बात का खुलासा किया है कि तमन्ना की ऐसी कौन सी आदत है,जिससे अभिनेता बहुत चिढ़ते हैं.दरअलस, एक इंटरव्यू के दौरान उनसे पूछा गया कि अभिनेत्री की वह कौन सी आदत उन्हें पसंद नहीं है। इस सवाल का जवाब देते हुए विजय ने कहा,’ यह वर्कआउट को लेकर कुछ ज्यादा ही जुनूनी है.

इस सवाल के जवाब में विजय ने तपाक से जवाब दिया, ‘ये वर्कआउट को लेकर कुछ ज्यादा ही जुनूनी है. मतलब ये अपना दिन तक वर्कआउट के हिसाब से प्लान करती हैं. जिम जाने की वजह से ये अपनी नींद तक पूरी नहीं करती हैं, मैं बोलता हूं इनको कि एक अच्छे लाइफ स्टाइल के लिए आपको नींद पूरी करना बहुत जरूरी है पर नहीं ये सिर्फ 4 घंटे सोएंगी और फिर जिम करने चली जाएंगी.’

विजय वर्मा के इस खुलासे के बाद तमन्ना ने अपनी सफाई में कहा कि वो बहुत खाती हैं इसलिए वर्कआउट मिस नहीं कर सकतीं. इसके बाद जब तमन्ना से पूछा गया कि वो कौन सी आदत है जो उन्हें विजय की बिल्कुल पसंद नहीं इस पर एक्ट्रेस ने बताया कि एक्टर के बारे में ऐसा कुछ है नहीं उनके पास कहने के लिए, लेकिन खुलास किया कि वो विजय को परेशान करने के लिए नए-नए आइडिया तलाशती रहती हैं.

Back to top button