Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

नुसरत भरुचा की फिल्म अकेली का दमदार ट्रेलर देख खड़े हो जायेंगे आपके रोंगटे

मुंबई – बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरूचा आज किसी परिचय की मोहताज बनकर नहीं रह गई है। आज नुशरत बॉलीवुड में एक जाना माना चेहरा बन गयी है। उन्होंने सोनू के टीटू की स्वीटी और प्यार का पंचनामा जैसी कई सुपरहिट फिल्में की है। फ़िलहाल नुशरत अपनी आगामी फिल्म अकेली को लेकर सुर्खियों में छायी हुयी है।

View this post on Instagram

A post shared by Dashami (@dashami_official)

अभिनेत्री नुरसत भरूचा की अपकमिंग फिल्म ‘अकेली‘ का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। फिल्म का ट्रेलर बेहद शानदार है और फैंस को खूब पसंद भी आ रहा है। यूं तो फिल्म में वो पंजाब की आम सी लड़की बनी है लेकिन ये साधारण सी लड़की खुद की जिंदगी को बचाने के लिए क्या-क्या असाधारण करती है। फिल्म का टीजर ही लोगों को काफी दमदार लगा था और अब फाइनली इसका ट्रेलर रिलीज़ हो गया है।

फिल्म की कहानी की बात करे तो मजबूरी में ज्योति (नुसरत) इराक के मोसुल में नौकरी करने जाती है। लेकिन वहां कुछ समय के बाद जंग छिड़ जाती है और वो जिंदगियों को बदलकर रख देते है। ज्योति भी इसका शिकार होने से वो बच नहीं पातीं और आतंकियो के हाथ लग जाती है। बस फिर उन पर ढेरों जुल्म ओ सितम का सिलसिला शुरू हो जाता है। हर तरह के टॉर्चर को झेलने के बावजूद ज्योति बचने की आस नहीं छोड़ती और अंत तक अपनी लड़ाई लड़ती है। और उनके इस संघर्ष को देख दर्शकों के रोंगटे खड़े हो रहे है।

एक्शन ड्रामा फिल्म ‘अकेली’ 18 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इस फिल्म का निर्देशन प्रणय मेशराम ने किया है। नुसरत के साथ-साथ निशांत दहिया भी इस फिल्म में नजर आएंगे। नुसरत के लिए बड़ी फिल्म इसलिए भी है कि क्योंकि वो सोलो लीड में हैं और उनके अपोजिट कोई बड़ी स्टार कास्ट नहीं है। नुसरत भरूचा ने 2006 में आई फिल्म ‘जय संतोषी मां’ से फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने ‘कल किसने देखा’ में छोटा सा रोल प्ले किया था।

Back to top button