Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

Mouni Roy का हुआ गृह-प्रवेश, देखें तस्वीरें

मुंबई – टीवी की ‘नागिन’ मौनी रॉय (Mouni Roy) सूरज नांबियार (Suraj Nambiar) से शादी करने के बाद मुंबई लौट आई हैं. बता दें कि मौनी रॉय इन दिनों अपनी शादी की वजह से सुर्खियों में हैं. मौनी ने 27 जनवरी को गोवा में मलयाली और बंगाली रीति-रिवाजों से अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड सूरज नांबियार (Suraj Nambiyar) से शादी की थी. ऐसे में अब दोनों की घर वापसी हो चुकी है और तीन दिन तक धूमधाम से चले वेडिंग रिचुअल्स के बाद मौनी और सूरज वापस गोवा से मुंबई लौट आए. सुर्ख बनारसी साड़ी और मांग में सिंदूर लगाए मौनी (Mouni Roy And Suraj Nambiyar Griha Pravesh) को हाल ही में मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था. वहीं अब दोनों घर आए हैं जहां से उनकी तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वो पति के साथ मस्ती करती हुई नजर आ रही हैं.

मुंबई आने के बाद मौनी का दोस्तों-रिश्तेदारों ने जोरदार स्वागत किया और अब मौनी के गृह प्रवेश का एक वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में मौनी शादी के बाद पहली बार घर में एंट्री कर रही हैं. बता दें कि मौनी ने बंगाली और साउथ इंडियन स्टाइल दोनों तरह के रीति-रिवाजों से शादी की. इस शादी में परिवार और करीबी रिश्तेदार शामिल हुए. वीडियो में उनके खास दोस्त अर्जुन बिजलानी भी नजर आ रहे हैं, गृह प्रवेश के बाद अंगूठी ढूंढने की रस्म भी निभाई जाती है, जिसकी तस्वीर वायरल हो रही है.

बता दें कि गृह प्रवेश के बाद मौनी ने दोस्तों के साथ जोरदार पार्टी की जिसके वीडियो भी आए हैं. प्रोफेशनल फ्रंट की बात करें तो मौनी ने देव महादेव, नागिन जैसी हिट टीवी सीरियलों में नज़र आईं. मौनी ने डांस रियलटी शो झलक दिखला जा (Jhalak Dikhla Jaa) में भी हिस्सा लिया था और साथ ही वो फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं.

Back to top button