Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

फुल ऑफ़ एक्शन से भरपूर वेब सीरीज The Night Manager 2 हुयी स्ट्रीमिंग

मुंबई – एक्शन वेब सीरीज ‘द नाइट मैनेजर 2’ इस साल की बहुप्रतीक्षित सीरीज में से एक है। डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर आ रहे इस शो से आदित्य रॉय कपूर अपना ओटीटी डेब्यू करने जा रहे है। शो डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हो चुका है, जो एक्शन से भरपूर है।

View this post on Instagram

A post shared by Disney+ Hotstar (@disneyplushotstar)

अनिल कपूर और हैंडसम हंक आदित्य रॉय कपूर की मच अवेटेड सीरीज The Night Manager 2 रिलीज की जा चुकी है। The Night Manager के पहले भाग में 4 एपिसोड रिलीज किये गए थे और कहानी को एक ऐसे मोड़ पर छोड़ा गया था कि फैंस में लगातार इसके दूसरे संस्करण की एक्साइटमेंट बनी हुई थी। दर्शक बेसब्री से इसके बाकी एपिसोड्स का इंतजार कर रहे थे। अब फाइनली दर्शकों का इंतजार खत्म हो गया है। The Night Manager के दूसरे भाग में 3 एपिसोड्स है, जिनमें शान सेनगुप्ता और शैली रूंगटा की कहानी को आगे बढ़ाया गया है।

View this post on Instagram

A post shared by @adityaroykapur

The Night Manager का ट्रेलर एकदम धांसू है। इसमें Anil Kapoor आर्म्स डीलर शैली रूंगटा का रोल प्ले कर रहे है, जिसे ब्रिटिश स्पाई सीरीज में लॉरी ने निभाया था। वहीं आदित्य रॉय कपूर द नाइट मैनेजर जोनाथन पाई के रोल में है। वेब सीरीज में लोगों को शुरू से ही शैली रूंगटा (अनिल कपूर) और शान सेनगुप्ता (आदित्य रॉय कपूर) का फेस-ऑफ पसंद आ रहा है। फैंस की डिमांड पर द नाइट मैनेजर के बाकी एपिसोड्स को एक दिन पहले यानि कि 29 जून को ही रिलीज कर दिया गया। जबकि पहले इसके एपिसोड्स को 30 जून को रिलीज किया जाना था।

Back to top button