Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

स्वतंत्रता दिवस का जश्न जोरशोर से मनाने में लगे सितारे

मुंबई – 75वां स्वतंत्रता दिवस ( 75th Independence Day) मना रहा है और इसका उत्साह हर भारतीय में साफ देखा जा सकता है. हमारे बॉलीवुड सितारे भी पीछे नहीं हैं. शाहरुख खान, सलमान खान, सारा अली खान, प्रियंका चोपड़ा, करीना कपूर, विवेक ओबेरॉय, अनुपम खेर, अनुष्का शर्मा सहित और भी सितारे हैं, जिन्होंने तिरंगा लहराते हुए अपनी फोटो और वीडियो फैंस के शेयर किया है और फैंस को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी.

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली स्वतंत्रता दिवस के 75 साल एक साथ मना रहे हैं. एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फीचर पोस्ट किया जिसमें तिरंगे के साथ अपने पति विराट संग पोज देती हुई दिख रही हैं. फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में फैंस को अपनी शुभकामनाएं भी दीं. उन्होंने पोस्ट में लिखा, ‘हमारी आजादी के 75 साल का जश्न (तिरंगा इमोजी) दुनिया भर के सभी भारतीयों को बहुत-बहुत स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं’.

कार्तिक आर्यन ने सेना के जवानों के साथ आजादी का जश्न मनाया, जिसकी तस्वीरें उन्होंने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर एक्टर ने अपने भारतीय जवानों के साथ अपना वक्त बिताया है.

अजय देवगन ने स्वतंत्रता दिवस को फिल्म ‘भोला’ क्रू के साथ मनाया. उन्होंने ‘भोला’ के सेट से 75 वें भारतीय स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाते हुए अपना एक वीडियो साझा किया.

अभिषेक बच्चन ने भी झंडा लहराते हुए अपनी फोटो शेयर किया है और फैंस को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी है. उन्होंने अपनी फोटो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा,’सारे जहां से अच्छा हिंदोस्तान हमारा…’

शाहरुख खान ने अपने परिवार के साथ तिरंगा फहराकर और उसके साथ पोज़ देकर इस उत्सव का हिस्सा बनना सुनिश्चित किया. गौरी खान ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर फोटो और वीडियो शेयर कर अपने फैंस को प्यार दिया है.

Back to top button