Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

इस बड़े डायरेक्टर के ऑफिस पहुंची शाहरुख खान की बेटी सुहाना, जल्दी करेगी डेब्यू!

मुंबई – बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) की बेटी सुहाना खान (Suhana Khan) की पॉपुलैरिटी किसी एक्ट्रेस से कम नहीं है. सोशल मीडिया पर उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग है. सुहाना पिछले कई दिनों से बॉलीवुड डेब्यू करने को लेकर सुर्खियों में हैं. अब सुहाना की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं जिससे बॉलीवुड में उनके कदम रखने की चर्चा एक फिर तेज हो गई है.

दरअसल, सुहाना खान (Suhana Khan) शुक्रवार रात को फिल्ममेकर जोया अख्तर के ऑफिस के बाहर स्पॉट हुई थीं जिसकी फोटोज इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं. इस दौरान सुहाना खान ने अपनी ड्रेसिंग स्टाइल से फैंस को दीवाना बना लिया. व्हाइट टैंक टॉप और कार्गो पैंट्स में सुहाना खान बहुत ग्लैमरस नजर आईं.

पिछले कई दिनों से खबरें आ रही हैं कि सुहाना खान (Suhana Khan) जोया अख्तर की फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करेंगी. अब इन तस्वीरों के वायरल होने से एक बार फिर इस खबर को हवा मिल गई है. सुहाना के फैंस बेसब्री से उनकी पहली फिल्म का इंतजार कर रहे हैं. हालांकि, अभी तक इस फिल्म को लेकर अभी तक ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुहाना (Suhana Khan) जोया अख्तर की फिल्म से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरूआत करेंगी, जिसे Archie कॉमिक्स से अडॉप्ट किया गया है. रिपोर्ट्स में ये भी बताया गया कि इस फिल्म में बोनी कपूर की छोटी बेटी खुशी कपूर और अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्या नंदा भी नजर आएंगे.

गौरतलब है कि सुहाना खान (Suhana Khan) भी पिता शाहरुख (Shah Rukh Khan) की तरह फिल्म इंडस्ट्री में अपना नाम बनाना चाहती हैं. इससे पहले वह शॉर्ट फिल्म ‘द ग्रेट पार्ट ऑफ ब्लू’ में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखा चुकी हैं जिसकी खूब चर्चा हुई थी.

Back to top button