Close
बिजनेस

RBI ने लगाया Amazon पर 3 करोड़ जुर्माना

नई दिल्ली – अब जब देश में डिजिटल बैंकिंग तेजी से बढ़ रही है, तो आरबीआई ने इसके लिए कुछ सख्त नियम बनाए हैं. इन्हीं नियमों में से एक ही लापरवाही Amazon को भारी पड़ी है. कंपनी की पेमेंट सर्विस Amazon Pay India पर आरबीआई ने 3 करोड़ रुपये से ज्यादा का जुर्माना लगाया है.

आरबीआई ने एक बयान में कहा है, “यह पाया गया कि अमेजन पे केवाईसी आवश्यकताओं पर आरबीआई द्वारा जारी निर्देशों का पालन नहीं कर रही थी.” आरबीआई ने अमेजन पे (इंडिया) को एक नोटिस जारी कर कारण बताने की सलाह दी थी कि निर्देशों का पालन न करने पर जुर्माना क्यों न लगाया जाए.

आरबीआई ने निष्कर्ष निकाला कि बैंक के निर्देशों का पालन न करने के कारण मौद्रिक जुर्माना लगाया जाए. हालांकि केंद्रीय बैंक ने कहा कि जुर्माना रेगुलेटरी कंप्लायंस में कमियों पर आधारित है और इसका उद्देश्य अमेजन पे (भारत) द्वारा अपने ग्राहकों के साथ किए गए किसी भी लेनदेन या समझौते की वैधता को प्रभावित करना नहीं है.

Back to top button