Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

भारती सिंह ने मां बनने के बाद शेयर की फर्स्ट फोटो, खूब हो रही पेरशानी

मुंबई – मां बनने का एहसास सबसे खास होता है. 9 महीने तक बच्चे को गर्भ में पालने के बाद जब मां अपने बच्चे को जन्म देती है, तो कहते हैं वो औरत का दूसरा जन्म होता है. हाल ही में लाखों लोगों के चेहरों पर मुस्कान ला देने वाली कॉमेडियन भारती सिंह को ये सुख मिला है. उन्होंने एक प्यारे से बेटे को जन्म दिया है. मम्मी पापा बनने के बाद भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया बेहद खुश हैं.

मम्मी बनने के बाद सोशल मीडिया पर लगातार मिल रही बधाईयों के बीच भारती ने हॉस्पिटल से फस्ट पिक शेयर की है, जो खूब वायरल हो रही है. कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया ने अपने बेटे संग अपनी जिंदगी के नए चैप्टर को शुरू कर दिया है. भारती सिंह ने हाल ही में हॉस्पिटल से अपनी सेल्फी शेयर की है, जिसका कैप्शन बता रही है कि मम्मी बनने के बाद उनकी नींद उड़ गई है.

भारती सिंह ने बेटे के जन्म के बाद हाल ही में अपनी इंस्टा स्टोरी पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है, जिसको शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- अब नींद नहीं जागना है बस. भारती का ये कैप्शन बता रहा है कि उनका लाडला उन्हें रातभर जागरण कराकर अपनी खूब सेवा करा रहा है. इस तस्वीर के साथ भारती ने अपनी इंस्टा स्टोरी में एक और वीडियो शेयर किया है. वीडियो हॉस्पिटल रूम की खिड़की से शूट किया गया है, जिसमें बाहर का नजारा साफ दिख रहा है. इस वीडियो के ऊपर एक बेबी का स्नैपचैट से इमोजी बनाया गया है और बैकग्राउंड में गाना बज रहा है. इस गाने के बोल हैं- ‘तोसे नैना जब से मिले..’

इस वीडियो से साफ है कि भारती और हर्ष पेरेंट्स बनने के बाद कितने ज्यादा खुश हैं. भारती और हर्ष ने अपने बेटे की अभी तक कोई भी फोटो शेयर नहीं की है. फैंस को इंतजार है कि जल्द भारती अपने नन्हें राजकुमार का दीदार सभी को कराएं

Back to top button