Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

सैम बहादुर’ का Teaser हुआ रिलीज,विक्की कौशल दिखा आर्मी अंदाज

मुंबई – विक्की कौशल स्टारर फिल्म ‘सैम बहादुर’ को लेकर पिछले लंबे समय से चर्चा में थी। फैंस फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं,वहीं दर्शकों के एक्साइटमेंट को दोगुना करने के लिए मेकर्स ने फिल्म का टीजर जारी कर दिया है। भारत के पहले फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ की बायोपिक पर आने वाली फिल्म में विक्की दमदार रोल में नजर आ रहे हैं। फिल्म का टीजर रिलीज हो चुकी है, जिसके बाद ये कहना गलत नहीं होगा कि फौजी एटीट्यूड, एक्सप्रेशन और डायलॉग डिलीवरी से ‘सेम बहादुर’ ने लोगों का दिल जीत लिया।

View this post on Instagram

A post shared by Vicky Kaushal (@vickykaushal09)

देशभक्ति की भावना

1.26 मिनट का यह टीजर बेहद दमदार नजर आ रहा है. एक सोल्जर के लिए उसकी जान से ज्यादा कीमती होती है उसकी इज्जत…. और एक सोल्जर अपनी वर्दी की इज्जत के लिए अपनी जान भी दे सकता है। इस डायलॉग के साथ शुरू होता है सैम बहादुर का दमदार टीजर। टीजर में फिल्म के हीरो विक्की कौशल दमदार अभिनय में नजर आ रहे हैं। विक्की कौशल एक इंडियन आर्मी के फील्ड मार्शल के किरदार में खूब जच रहे हैं।

सैम बहादुर के टीजर

फिल्म सैम बहादुर के टीजर की शुरूआत विक्की कौशल से होती है,एक्टर सैम बहादुर के लुक में काफी जच रहे हैं,उनके लुक को काफी हद तक सैम मानेकशॉ की तरह बनाया गया है.ये दूसरी बार है जब विक्की कौशल इस तरह की फिल्म में काम कर रहे हैं,इससे पहले एक्टर को फिल्म उरी में देखा गया था। इस फिल्म में भी एक्टर सैम बहादुर के रोल में खुद को पूरी तरह ढालने की कोशिश कर रहे हैं।

विक्की कौशल ने हूबहू आवाज

फिल्म सैम बहादुर का टीजर भले ही एक आर्मी ऑफिसर पर हो लेकिन विक्की कौशल ने उनकी हूबहू आवाज और पर्सनालिटी को काफी हद तक खुद में ढाला है। ऐसे में फैंस उनकी दमदार एक्टिंग की जमकर तारीफ कर रहे हैं। हालांकि सैम बहादुर का ट्रेलर अभी आना बाकि है। बता दें कि, यह फिल्म 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार हैं।

Back to top button