Close
भारतराजनीति

अमित शाह की बिगड़ी तबीयत! आजमगढ़ दौरा रद्द

आजमगढ़ – उत्तर प्रदेश में चरण-दर-चरण सियासी घमासान बढ़ता ही जा रहा है. उत्तर प्रदेश में आखिरी दो चरण के चुनाव के लिए सभी पार्टियां पूरी ताकत झोंक रही है. पीएम मोदी से लेकर अमित शाह और अखिलेश यादव से लेकर मायावती-प्रियंका गांधी अपनी-अपनी पार्टी के लिए कमान संभाले हुए हैं. इस बीच आजमगढ़ में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का कार्यक्रम अचानक रद्द हो गया है.

आज यानी बुधवार को आजमगढ़ में अमित शाह की जनसभा थी, मगर सभा से ठीक पहले वह नहीं पहुंच पाए. बताया जा रहा है कि अस्वस्थता के चलते गृह मंत्री अमित शाह आजमगढ़ नहीं पहुंच पाए. आजमगढ़ जिले की मुबारकपुर सीट से भाजपा प्रत्याशी अरविंद जायसवाल ने जानकारी दी कि अमित शाह को गले में दिक्कत होने की वजह से बोलने में परेशानी हो रही थी, जिस वजह से वह सभा करने में सक्षम नहीं थे. अमित शाह की जगह डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य जनसभा स्थल पहुंचे और अब उन्होंने सभा को संबोधित किया. बता दें कि मुबारकपुर से भाजपा प्रत्याशी के अरविंद जायसवाल के पक्ष में अमित शाह वोट मांगने पहुंचने वाले थे.

Back to top button