Close
भारत

राष्ट्रपति जेलेंस्की ने पीएम मोदी के साथ फ़ोन पे की बातचीत

नई दिल्ली- राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की (Volodymyr Zelenskyy) और पीएम मोदी (PM Modi) ने सोमवार (26 दिसंबर) को फोन पर बात की है. यूक्रेन के राष्ट्रपति ने संयुक्त राष्ट्र में मानवीय सहायता और समर्थन के लिए भी पीएम मोदी को धन्यवाद दिया. वलोडिमिर जेलेंस्की ने ट्वीट कर लिखा कि, “मैंने संयुक्त राष्ट्र में मानवीय सहायता और समर्थन के लिए भी उनका धन्यवाद दिया.”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की के बीच इससे पहले इसी साल अक्टूबर के महीने में भी फोन पर बात हुई थी. पीएम मोदी ने तब कहा था कि यूक्रेन में युद्ध का कोई सैन्य समाधान नहीं हो सकता है और भारत किसी भी शांति प्रयासों में योगदान देने के लिए तैयार है.जेलेंस्की के साथ फोन पर बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने शत्रुता को तत्काल समाप्त करने और कूटनीति और संवाद के रास्ते पर लौटने के अपने आह्वान को दोहराया था. मोदी-जेलेंस्की बातचीत पर विदेश मंत्रालय ने कहा था कि नेताओं ने यूक्रेन में चल रहे संघर्ष पर चर्चा की.

पीएम मोदी ने बीती 16 दिसंबर को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ भी टेलीफोन पर बातचीत की थी. इस दौरान पीएम मोदी ने यूक्रेन में चल रहे संघर्ष के संदर्भ में, रूसी राष्ट्रपति पुतिन के साथ अपनी बातचीत में मामले को डॉयलाग कूटनीति से आगे बढ़ाने के अपने आह्वान को दोहराया था.

Back to top button