x
भारत

केन- बेतवा जल लिंक पर समजुती करार और जलशक्ति अभियान की देशव्यापी शुरुआत


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

न्यू दिल्ली
विश्व जल दिवस के मोके पर प्रधानमंत्री मोदीजीने देशव्यापी जलशक्ति अभियान की शुरुआत की हैं। जिसे “कैच धी रेन केम्पेन” नाम दिया गया हैं। मोदीजीने इस अभियान की शुरुआत आभासी मंच से करवायी हैं। उन्होंने कहा की अब कोई भी गांव बिना पानी के नहीं रहेंगे और गांव के सभी लोगो को इस अभियान के तहत सम्मिलित करने का उद्देश्य हैं जिसके तहत ये अभियान किसि एक के लिए न होकर सर्वव्यापी और जनआंदोलन बनेगा।
मोदीजीने आशा जताई हैं की हर गांव के लोग स्वेछिक तरीके से इसमें अपना योगदान देंगे जिससे पुरे गांव की पानी की मुस्किले समाप्त होंगी। इस अभियान के तहत गांव में बारिश के मौसम से पहले और उसके खतम होने तक यानिकि ३० मार्च से ३० नवम्बर तक बारिश के पानी को जमा करना हैं। इस अभियान के बाद जल और जल सरक्षण के साथ जुड़े हुए कहीं बातो पर देश के हरेक जिला ग्राम पंचायत और ग्राम सभाओमें कार्यक्रम योजे जायेंगे। पर ये कार्यक्रम जहा पर चुनाव लाडे जा रहे हैं वह पर नहीं होंगे उसके सिवाय हर राजयमें योजे जायेंगे।
जल दिवस के मोके पर केन-बेतवा संपर्क परियोजना को भी हरी जंडी देंदी हैं। केंद्रीय जलशक्तिमंत्री और उत्तरप्रदेश- मध्य्प्रदेश के मुख़्यमंत्रीओके बीचमे समजूति हुयी हैं। जिससे उत्तरप्रदेश और मध्यप्रदेश के कही गांव को फायदा मिलेंगा। केन- बेतवा जल लिंक पर समजुती करार और जलशक्ति अभियान की देशव्यापी शुरुआत

विश्व जल दिवस के मोके पर प्रधानमंत्री मोदीजीने देशव्यापी जलशक्ति अभियान की शुरुआत की हैं। जिसे “कैच धी रेन केम्पेन” नाम दिया गया हैं। मोदीजीने इस अभियान की शुरुआत आभासी मंच से करवायी हैं। उन्होंने कहा की अब कोई भी गांव बिना पानी के नहीं रहेंगे और गांव के सभी लोगो को इस अभियान के तहत सम्मिलित करने का उद्देश्य हैं जिसके तहत ये अभियान किसि एक के लिए न होकर सर्वव्यापी और जनआंदोलन बनेगा।
मोदीजीने आशा जताई हैं की हर गांव के लोग स्वेछिक तरीके से इसमें अपना योगदान देंगे जिससे पुरे गांव की पानी की मुस्किले समाप्त होंगी। इस अभियान के तहत गांव में बारिश के मौसम से पहले और उसके खतम होने तक यानिकि ३० मार्च से ३० नवम्बर तक बारिश के पानी को जमा करना हैं। इस अभियान के बाद जल और जल सरक्षण के साथ जुड़े हुए कहीं बातो पर देश के हरेक जिला ग्राम पंचायत और ग्राम सभाओमें कार्यक्रम योजे जायेंगे। पर ये कार्यक्रम जहा पर चुनाव लाडे जा रहे हैं वह पर नहीं होंगे उसके सिवाय हर राजयमें योजे जायेंगे।
जल दिवस के मोके पर केन-बेतवा संपर्क परियोजना को भी हरी जंडी देंदी हैं। केंद्रीय जलशक्तिमंत्री और उत्तरप्रदेश- मध्य्प्रदेश के मुख़्यमंत्रीओके बीचमे समजूति हुयी हैं। जिससे उत्तरप्रदेश और मध्यप्रदेश के कही गांव को फायदा मिलेंगा।

Back to top button