Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

सर्जरी से ब्रेस्ट बड़े करवाना मेरी ज़िंदगी का सबसे डरावना और दर्दनाक अनुभव – राखी सावंत

मुंबई : अपने बेबाक अंदाज में बोलने के लिए मशहूर राखी सावंत बिना किसी फिल्टर के अपनी बात खुले शब्दों में बोलतीं हैं। बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन के नाम से मशहूर राखी सावंत ने फ़िल्म इंडस्ट्री तक के सफर को एक चिट-चैट शो में शेयर किया।

राखी काफी छोटी उम्र से एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में जगह बनाने की कोशिश कर रही थी। बता दें, 2004 में राखी सावंत ‘मैं हूं ना’ फिल्म में एक छोटे से रोल में नजर आई थीं। इसके बाद ‘परदेसिया’ के रीमिक्स में उनके बोल्ड लुक ने सबको अपनी ओर आकर्षित किया था।

राखी सावंत ने बताया है कि 15-16 साल की उम्र में उन्होंने ब्रेस्ट सर्जरी करवाई थी। इसके पीछे का कारण ये था कि उनको बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखना था। शो में जब उनसे पूछा गया कि राखी के लिए जीवन में सबसे डरावना क्या था तो उन्होंने ब्रैस्ट सर्जरी को अपनी जिंदगी का सबसे डरावना फिजिकल एक्सपीरियंस बताया।

इसे सबसे डरावना बताते हुए राखी ने कहा कि , हर कोई जानता है, मेरी ब्रेस्ट सर्जरी हुई है। मैं उस वक्त मिस यूनिवर्स, मिस वर्ल्ड हर तरह की सर्जरीज करवा रही थीं। मैं बच्ची थी। मेरी उम्र 15-16 साल रही थी। मुझे बॉलीवुड में जाना था तो कुछ लोगों ने बताया कि मेरा चेहरा और बॉडी परफेक्ट होना चाहिए।

आगे वो बोलती हैं कि मैं इनकंप्लीट थी। मैं फ्लैट थी। तो जब मैं सर्जरी के लिए ऑपरेशन थिएटर में लेटी तो कोल्ड से हॉट गर्ल बन गई।

Back to top button