x
ट्रेंडिंगमनोरंजन

Squid Game Season 2: डायरेक्टर Hwang Dong-hyuk ने किया सीजन 2 का ऐलान


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – नेटफ्लिक्स पर आए स्क्विड गेम (Squid Game) के क्रिएटर, राइटर और डायरेक्टर ह्वांग-डोंग-ह्युक (Hwang Dong0-hyuk) ने एक बड़ी अनाउंसमेंट करते हुए ये बताया है कि सिरीज का जल्द ही दूसरा सीजन आने वाला है, जिसकी स्टोरीलाइन बिल्कुल हटके होने वाली है. लेकिन मेन कैरेक्टर गी- हून (Gi-hun) ही रहेंगे.

एक इंटरव्यू में ह्वांग-डोंग-ह्युक ने बताया कि ये प्लान दिमाग में अभी है, और प्रोसेस कर रहा हूं मैं, अभी ये कह पाना कि सीजन में आखिरकार क्या होगा? ये कहना अभी मुश्किल है. लेकिन मैं वादा करता हूं गी-हुन वापस आएंगे और दुनिया के लिए कुछ जरुर करेंगे” Netflix पर धमाकेदार कमाई करने वाली सिरीज स्क्विड गेम के डायरेक्टर ने कहा कि ”आपने हमारे पास दूसरा सीजन बनाने के अलावा कोई चारा ही नहीं छोड़ा हैं”

स्क्विड गेम, कोरिया की ये थ्रिलर सिरीज कर्ज तले दबे लोगों के बच्चों के एक खेल को खतरनाक तरीके से खेलकर पैसा जीतने के बारे में हैं. सितंबर में ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ऐसे ऐसे शो के साथ सामने आया जिसने पूरी दुनिया का ट्रेंड ही बदल दिया है. नेटफ्लिक्स पर सबसे ज्यादा देखे जाने वाले इस नॉन इंग्लिश सिरीज का नाम है स्क्विड गेम (Squid Game). अब सोशल मीडिया हो, मार्केट हो, क्रिप्टोकरंसी हो या शेयर मार्केट हो हर जगह इस सीरिज की धौंस देखी जा रही है. जिसे देखो वो स्क्विड गेम के कैरेक्टर बना घूम रहा है.

नेटफ्लिक्स पर इसके रिलीज होने के 28 दिनों के अंदर 11 करोड़ से ज्यादा यूजर्स देख चुके हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक नेटफ्लिक्स का अनुमान है कि स्क्विड गेम की कीमत लगभग 900 मिलियन डॉलर हो जाएगी.

Back to top button