Close
ट्रेंडिंगमनोरंजन

शादी के बाद टेबल पर खड़ी होकर गर्ल गैंग के साथ जमकर थिरकीं मौनी रॉय, Video Viral

मुंबई – टीवी के बाद बॉलीवुड में कदम रखने वाली अभिनेत्री मौनी रॉय इन दिनों अपनी शादी की वजह से लाइमलाइट में बनी हुई हैं। मौनी रॉय ने 27 जनवरी को अपने बॉयफ्रेंड सूरज नांबियार संग सात फेरे लेकर अपनी जिंदगी की नई शुरुआत की है। मौनी और सूरज ने गोवा में अपने परिवार और करीबी दोस्तों के बीच शादी रचाई है। दोनों की शादी पहले मलयाली और फिर बंगाली रीति रिवाज के अनुसार हुई है, जिसकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं।

वहीं, शादी के बाद मौनी रॉय ने अपने दोस्तों को एक पार्टी दी है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में मौनी रॉय धमाकेदार अंदाज में डांस करती नजर आ रही हैं। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि मौनी रॉय अपनी गर्ल गैंग के साथ टेबल के ऊपर चढ़कर डांस कर रही हैं। इस दौरान मौनी रॉय ब्लैक और व्हाइट स्ट्रिप लॉन्ग गाउन में काफी सुंदर लग रही हैं।

इस वीडियो में मौनी अपनी दोनों सहेलियों के साथ इमरान खान के एम्प्लीफायर गाने पर शानदार डांस मूव्स करती दिख रही हैं। मौनी रॉय का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हर कोई इस वीडियो में मौनी के अंदाज को खूब पसंद कर रहा है। शादी के बाद मौनी रॉय का सुहागन लुक भी सामने आ गया है। जहां अब तक हर बॉलीवुड एक्ट्रेस शादी के बाद सलवार सूट में नजर आई हैं, लेकिन मौनी ने ऐसा नहीं किया। मौनी शादी के बाद पहली बार एक ग्लैमरस ड्रेस पहने हुए नजर आईं। हरे रंग की इस ड्रेस में वह काफी स्टनिंग लग रही हैं। इस लुक के साथ मौनी ने अपनी मांग से सिंदूर और गले में मंगलसूत्र पहना है, जो उन्हें खास बनाता है।

मौनी रॉय की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं और इन तस्वीरों में मौनी अपने वेडिंग लुक से खूब तारीफ बटोर रही हैं। मौनी ने मलयाली रीति-रिवाज वाली शादी में बेहद ही सिंपल लुक अपनाया था। लाल बॉर्डर वाली सफेद साड़ी के साथ मौनी ने गोल्डन ज्वैलरी पेयर की थी। इसके साथ मौनी ने लाइट मेकअप लिया था, जिसमें वह परी से कम नहीं लग रही थीं। वहीं, दूसरी तरफ सूरज नांबियार गोल्डन कलर के कुर्ते में काफी हैंडसम लग रहे थे।

इसके बाद, मौनी रॉय ने अपनी बंगाली शादी में लाल रंग का खूबसूरत लहंगा पहना था, जिस पर गोल्डन कलर का वर्क काफी खूबसूरत लग रहा है। इस लहंगे के साथ मौनी ने ग्रीन कलर की ज्वैलरी को पेयर किया है, जिससे उनके लुक में चार चांद लग गए हैं। मौनी रॉय के लुक की तरह उनका दुपट्टा भी काफी ज्यादा खास है। एक्ट्रेस के दुपट्टे पर आयुष्मती भव: लिखा हुआ है। मौनी के हर लुक को फैंस ने पसंद किया है।

Back to top button