Close
मनोरंजन

हेरा फेरी 3 और वेलकम 3 पर आया बड़ा अपडेट,फैंस हो जाएंगे खुश

मुंबई – फैन्स को इन फिल्मों के अगले पार्ट्स का बेसब्री से इंतजार है और ऐसे में अब इनसे जुड़े कुछ अपडेट्स सामने आए हैं हेरी फेरी में जहां अक्षय कुमार (Akshay Kumar), सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) और परेश रावल (Paresh Rawal) ने दर्शकों का दिल जीता तो वहीं वेलकम में अनिल कपूर (Anil Kapoor) और नाना पाटेकर (Nana Patekar) का गैंगस्टर स्टाइल भी लोगों को खूब भाया। हेरा फेरी 3 (Hera Pheri 3,) और वेलकम 3 (Welcome 3) को लेकर प्रोड्यूसर फिरोज नाडियाडवाला ने अपनी कमर कस ली है और उम्मदी है कि जल्दी ही इसका आधिकारिक ऐलान कर दिया जाएगा।

प्रोड्यूसर फिरोज नाडियाडवाला ने इसे आगे ले जाने का फैसला किया है। रिपोर्ट के मुताबिक 2023 में फिल्म की शुरुआत हो जाएगी, हालांकि इस पर आधिकारिक तौर पर कोई बयान सामने नहीं आया है। फिरोज नाडियाडवाला अपने सभी उधार पूरे कर हेरा फेरी 3 पर काम शुरू करना चाहते हैं। यही नहीं इसके साथ ही वो वेलकम 3 पर भी काम शुरू करेंगे। रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि फिरोज, प्रोड्यूसर आनंद पंडित से बातचीत कर रहे हैं और इस कोशिश में हैं कि परेश रावल, अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी को ही फिर से कास्ट कर तीसरा पार्ट बनाया जाए।

Back to top button