Close
लाइफस्टाइल

Happy Chocolate Day 2023: दोस्तों यारो के साथ प्यार से मनाए चॉकलेट डे

नई दिल्ली : प्यार का यह हफ्ता अलग-अलग नामों से सेलिब्रेट किया जाता है। हर साल 9 फरवरी को चॉकलेट डे मनाया जाता है। प्यार में मिठास घोलने के लिए चॉकलेट डे का खास महत्व है। आप भी अपने पार्टनर, क्रश, दोस्तों और करीबियों को इन प्यारे मैसेज के जरिए शुभकामना संदेश भेज सकते हैं।

चॉकलेट मीठे के तौर पर दुनियाभर में उपयोग की जाने वाली मिठाई है। चॉकलेट के सेवन से न केवल प्यार बल्कि सेहत को भी कई फायदे होते हैं। यह मानसिक तनाव को कम करने, ब्लड प्रेशर सुधारने और त्वचा में निखार लाने में भी असरदार है। ऐसे में वैलेंटाइन सप्ताह के चाॅकलेट डे को अपने पार्टनर के साथ तो मना ही सकते हैं, साथ ही सिंगल होने पर दोस्तों, परिवार के लोगों से साथ भी चॉकलेट डे को सेलिब्रेट कर सकते हैं।

प्यार से भरी एक चॉकलेट ला दो मुझको,
आज अपने ही हाथों से तुम खिला दो मुझको,
रिश्ता जो अपना है मोहब्बत का,
आज मीठा और बना दो उसको।

चॉकलेट डे आया है, तेरी याद लाया है
आ जाओ आज, दिल ने तुझे फिर बुलाया है
ऐ जाने तमन्ना, तुझे मनाने के लिए
मैंने चॉकलेट का पूरा डिब्बा मंगवाया है
Wish You A Very Happy Chocolate Day.

Back to top button