x
लाइफस्टाइल

गलत इंसान के साथ रिलेशनशिप में होने के कई संकेत


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – अक्‍सर ये देखने को मिलता है कि लोग कई महीनों तक डेट पर जाने के बाद यह पाते हैं कि वह‍ जिसे हर तरह से खुश रहने की कोशिश कर रहे हैं वह तो दरअसल उनके लिए सही है ही नहीं. तब तक आप इमोशनली इतना अधिक उनसे कनेक्‍ट हो चुके होते हैं कि संभावित पार्टनर की छोटी मोटी कमियों को स्‍वीकार कर लेना ही आसान समझते हैं. हालांकि कुछ कमियां हर किसी में होती ही हैं, लेकिन अगर आप रिश्‍ता निभाने से पहले यानी डेट पर जाते वक्‍त कुछ बातों का ध्‍यान रखें तो आसानी से समझ सकते हैं कि आप कहीं गलत इंसान को तो डेट नहीं कर रहे. तो आइए जानते हैं कि आप इसकी पहचान किस तरह कर सकते हैं.

रिश्ते में डर की वजह

अगर आप अपने रिश्ते में डर की वजह से दब कर अपने पार्टनर की इच्छा के हिसाब से हर काम कर रहे हैं, तो समझ जाएं कि आप एक अनहेल्दी रिलेशनशिप में हैं.अगर पार्टनर के मुताबिक सब कुछ करने के बावजूद आपको गलत ठहराया जाए, तो आपके लिए अच्छे संकेत नहीं है.

बात बात पर गुस्‍सा दिखाना

अगर शुरुआती डेट के बाद ही आपको पता चल रहा है कि वो काफी गुस्‍सैल स्‍वभाव का है तो बेहतर होगा कि आप ऐसे रिश्‍ते से खुद को बचा लें. क्‍योंकि ऐसे लोग आगे चलकर हिंसक भी हो सकते हैं. ऐसे में अगर वो छोटी-छोटी बातों पर गुस्स हो जाता है या लोगों से बात बात पर झगड़े की बात करता है तो संभल जाएं.

टॉक्सिक और अनहेल्दी रिलेशनशिप

एक रिश्ते में जब आपको बार-बार ये महसूस कराया जाए कि आप सामने वाले के काबिल नहीं हैं.इसका असर आपके जीवन में बहुत बुरा पड़ सकता है। ऐसे में आपको समझने की जरूरत है कि आप एक टॉक्सिक और अनहेल्दी रिलेशनशिप में जी रहे हैं.

सम्मान का अभाव

हर किसी को इज्जत और स्वीकार की जरूरत होती है. अगर आपका पार्टनर आपकी भावनाओं का सम्मान नहीं करता, आपकी पसंद-नापसंद को तवज्जो नहीं देता या हर समय आपको नीचा दिखाने की कोशिश करता है, तो ये लाल झंडे हैं. एक हेल्दी रिश्ते में सम्मान सबसे अहम होता है.

अक्सर वादे तोड़ना

भरोसा किसी भी रिश्ते का आधार होता है. अगर आपका पार्टनर लगातार वादे तोड़ता है, आपसे झूठ बोलता है और अपनी गलतियों को कभी नहीं मानता, तो यह रिश्ते की मजबूती को कमजोर करता है. ऐसे माहौल में भरोसा और सुरक्षा की भावना पनप नहीं सकती.

बात बात पर मर्दानगी की बात करना

अगर आपको ये एहसास हो रहा है कि आपका होने वाला पार्टनर बात बात पर अपने पुरुष और आपके महिला होने की बात करता है और आपको कमजोर दिखाने की कोशिश करता है तो भी ऐसे लोगों से सकर्त हो जाएं. ऐसे लोग जीवन के कुछ मोड़ पर काफी डॉमिनेटिंग हो जाते हैं और महिलाओं को घर के अंदर रहने वाली सोच रखते हैं.

Back to top button