Close
टेक्नोलॉजीट्रेंडिंग

मार्केट में महंगी हुई ये कार Fortuner, Innova Crysta

नई दिल्ली – टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) एक जनवरी, 2022 से अपने सभी गाड़ियों के दाम बढ़ाने जा रही है। रो-मटिरियल की बढ़ी कीमतों के असर को कम करने के लिए कंपनी ने यह फैसला लिया है। टोयोटा भारतीय बाजार में ग्लैंजा, अर्बन क्रूजर, इनोवा क्रिस्टा और फॉर्चूनर जैसी गाड़ियों को बेचती है।

टोयोटा के अलावा मारुती सुजुकी, टाटा मोटर्स और हौंडा कार्स ने भी अगले महीने से अपने वाहनों के दाम में इजाफा करने की घोषणा की है। स्टील, कॉपर और अल्युमीनियम जैसे जरुरी रो-मटिरियल के कीमतों में इजाफे से कंपनियों ने अपने प्रोडेक्ट की कीमतें बढ़ाने का फैसला किया है।

टाटा मोटर्स ने भी बताया था कि लागत कीमतों में बढ़ोतरी के प्रभाव को कम करने के लिए जनवरी से अपने सभी पैसेंजर व्हीकल की कीमतें बढ़ाएगी। टाटा मोटर्स (Tata Motors) के पैसेंजर व्हीकल बिजनेस यूनिट के प्रेसीडेंट शैलेश चंद्रा ने कहा कि कमोडिटी, रो मटिरियल और अन्य इनपुट कीमतों में वृद्धि जारी है। कंपनी इनपुट लागतों में वृद्धि के कारण बढ़ते दबावों को दूर करने के लिए जनवरी 2022 से अपने पैसेंजर व्हीकल की कीमत बढ़ाने के लिए मजबूर है।

Back to top button