x
ट्रेंडिंगमनोरंजन

सुशांत सिंह राजपूत की बहन ने पीएम मोदी से की अपील,दोबारा खोली जाए सुशांत सिंह राजपूत केस की फाइल


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

मुंबई – बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के निधन को 45 महीने पूरे हो चुके हैं।लेकिन अबतक इस मामले की गुत्थी सुलझ नहीं पाई है।14 जून 2020 को सुशांत सिंह राजपूत अपने बांद्रा वाले अपार्टमेंट में मृत पाए गए थे।रिपोर्ट्स में ये बात सामने आई थी कि, उनकी मौत की वजह आत्महत्या है. हालांकि, इसके बाद सीबीआई जांच बिठाई गई थी।लेकिन अबतक किसी भी नतीजे पर नहीं पहुंची है।अब सुशांत सिंह राजपूत की बहन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मदद की गुहार लगाई है।श्वेता सिंह ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है।

View this post on Instagram

A post shared by Shweta Singh Kirti (@shwetasinghkirti)

केस को लेकर दुखी फैंस के दिलों को भी सांत्वना मिलेगी

उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि पीएम मोदी की भागीदारी से न केवल जांच में तेजी आएगी, बल्कि केस को लेकर दुखी फैंस के दिलों को भी सांत्वना मिलेगी। श्वेता ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा है, ‘मेरे भाई को गए 45 महीने हो गये हैं और हमें आज भी जवाब की तलाश है, पीएम मोदी जी कृपया हमारी मदद कीजिए और पता कीजिए की इस जांच में सीबीआई कहां तक पहुंची है, हमारी अपील है सुशांत के लिए न्याय पेंडिंग है।

सुशांत की बहन ने PM मोदी से की अपील

सुशांत सिंह राजपूत की बहन श्वेता सिंह लंबे वक्त से भाई की मौत के पीछे की सच्चाई जानने का इंतजार कर रही हैं।सोशल मीडिया पर वो लगातार सुशांत को लेकर कुछ न कुछ चीजें शेयर करती रहती हैं।बर्थडे हो या फिर दूसरा मौका।श्वेता सिंह काफी एक्टिव रहती हैं।लेकिन 45 महीने होने के बावजूद कोई अपडेट न मिलने से परिवार वाले काफी नाराज और परेशान हैं. इसी बीच श्वेता ने वीडियो शेयर करते हुए कहा कि, ”मैं आपको याद दिलाना चाहती हूं कि, भाई की मौत को 45 महीने को चुके हैं. लेकिन अबतक हमारे पास सीबीआई की जांच को लेकर अपडेट नहीं है। इस मामले में आपसे दखल देने की रिक्वेस्ट करती हूं।

श्वेता सिंह ने सीबीआई की जांच पर बड़ा सवाल खड़ा किया

इससे पहले भी श्वेता सिंह ने सीबीआई की जांच पर बड़ा सवाल खड़ा किया था। उन्होंने बताया कि वो आजतक भाई के फ्लैट पर नहीं गई हैं। मकान मालिक ने कहा कि हमें पता नहीं कि असलियत में वहां क्या हुआ था? बेड और पंखे के बीच में इतना स्पेस नहीं था कि कोई वहां खुद फांसी लगा सके। इसके अलावा जब अपार्टमेंट छोड़ा गया तो मकान मालिक को चाबियां लौटाई गईं, उन्होंने हमें बताया कि उस कमरे की चाबियां गायब थीं, जहां ये हादसा हुआ।

Back to top button