Close
राजनीति

राहुल गाँधी ने COVID19 से हो रही मौतों पर केंद्र सरकार पर उठाये सवाल

नई दिल्ही – कोरोना वायरस की वैश्विक महामारी से भारत की स्थिति हर दिन बद से बदतर होती जा रही हैं। हर रोज covid19 से संक्रमित लोगो की संख्या 3,68,000 से ज्यादा का आंकड़ा पर करती जा रही हैं | जो काफी दुःख की बात हैं।

इस मुश्किल भरे वक्त में जब सभी एकजुट होकर कोरोना वायरस के सामने लड़े लड़ रहे हैं। उसी बीच हर रोज covid19 से होने वाली मौतों पर सियासी जंग लगी रहती हैं। हालही में INC के युवा नेता राहुल गाँधी आये दिन covid19 की मौजूदा स्थिति पर बयान देने से चूकते नहीं।

हालही में राहुल ने सीधे केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा ” कोरोना के प्रसार को रोकने का एकमात्र तरीका अब एक पूर्ण लॉकडाउन है। सरकार की निष्क्रियता कई निर्दोष लोगों की जान ले रही है। “

Back to top button