x
राजनीति

राहुल गांधी की भगवान राम से तुलना करने पर विवाद


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – भारत जोड़ो यात्रा अभी ब्रेक पर है. अब 3 जनवरी 2023 से शुरू होगी. इस बीच कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद (salman khurshid) के बयान पर देश में बहस शुरू हो गई है. दरअसल, सलमान खुर्शीद ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को भगवान राम (Lord Ram) बताया है और कांग्रेस कार्यकर्ताओं को भरत बताया है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ‘अलौकिक’ हैं. हम ठंड में ठिठुर रहे हैं और जैकेट पहन रहे हैं, वह टी-शर्ट पहनकर (भारत जोड़ो यात्रा के लिए) निकल रहे हैं. वह एक योगी की तरह तपस्या कर रहे हैं.

राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के उत्तर प्रदेश में व्‍यापक रूप से न आने के सवाल पर खुर्शीद ने कहा था, ‘भगवान राम हर जगह नहीं जा सकते, जबकि उनकी खड़ाऊ बहुत दूर तक जाती है. उनकी खड़ाऊ लेकर हम (कांग्रेसी) चल रहे हैं. खड़ाऊ उत्तर प्रदेश आ चुकी है, तो राम जी भी आ ही जाएंगे.’ खुर्शीद ने कहा, “राहुल गांधी एक ‘योगी’ की तरह तपस्या कर रहे हैं. राहुल गांधी की क्षमता सीमित नहीं है. वह ‘सुपर ह्यूमन’ हैं. कड़ाके की सर्दी में टीशर्ट पहने निकलते हैं और कहते हैं कि तपस्या कर रहा हूं.”

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्‍ठ प्रदेश प्रवक्‍ता हरिश्‍चंद्र श्रीवास्‍तव ने मंगलवार को कांग्रेस नेता के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्‍यक्‍त करते हुए कहा कि सलमान खुर्शीद साहब के बयान को ‘चारण संस्‍कृति’ के अलावा और कुछ नहीं कहा जा सकता है. मध्ययुगीन, विशेषकर राजपूताने में राजाओं के दरबारों में उनकी वीरता आदि का गुणगान करने वाली जाति को ‘चारण’ कहा जाता है.

Back to top button