Close
मनोरंजनहॉट

पत्नी दिशा परमार को छोड़ किसी और की बांहों में दिखे राहुल वैद्य

मुंबई – सलमान खान के फेमस रियलिटी टीवी शो बिग बॉस 14 से फैंस के दिलों पर राज करने वाले सिंगर राहुल वैद्य किसी अलग पहचान के मोहताज नहीं हैं। हाल ही में राहुल के एक लेटेस्ट रोमांटिक सॉन्ग मूनलाइट रिलीज किया गया है, जो इस समय फैंस की पहली पसंद बना हुआ है।

View this post on Instagram

A post shared by RAHUL VAIDYA 💎 Singer/Performer👩‍🎤 (@rahulvaidyarkv)

राहुल वैद्य का ‘मूनलाइट’

राहुल वैद्य का एक रोमांटिक सॉन्ग ‘मूनलाइट’ (Moonlight) हाल ही में रिलीज हुआ है। ऐसे में सिंगर ने फैंस को तोहफा देते हुए इस गाने का BTS वीडियो अपने इंस्टाग्राम हैंडल (Instagram) से शेयर किया है। वीडियो में राहुल वैद्य और फेमस मॉडल और एक्ट्रेस वैष्णवी अंधले (Vaishnavi Andhale) की सिजलिंग केमिस्ट्री दिख रही है। इसे शेयर करते हुए सिंगर ने बताया है कि गाने की शूटिंग बाली में हुई है। अब उनके इस वीडियो से सोशल मीडिया पर चर्चा तेज हो गई है। सभी लोग राहुल वैद्य के मजे लेते हुए दिखाई दे रहे हैं।

लोगों ने कर डाला राहुल वैद्य को ट्रोल

अब इस वीडियो को देखने के बाद एक यूजर ने कमेंट कर लिखा, ‘आप तो सिंगर थे। ये इमरान हाशमी कब से बन गए।’ तो एक यूजर ने कमेंट कर मॉडल की ड्रेस पर कमेंट कर लिखा, ‘बेहूदी ड्रेस’ तो एक यूजर को तो दिशा परमार की ही चिंता सता गई। राहुल वैद्य का ये रोमांटिक वीडियो देख यूजर ने कमेंट कर लिखा, ‘दिशा मैम को गुस्सा नहीं आता है क्या।’ तो एक यूजर ने कहा, ‘आप दिशा जी के साथ ही अच्छे लगते हो।’ यहां देखें लोगों के कमेंट्स।

Back to top button