Close
विश्व

बहुत अहम होगा पीएम मोदी का अमेरिका दौरा,व्हाइट हाउस के बाहर लहरा रहा तिरंगा

नई दिल्ली – पीएम मोदी अमेरिका के राजकीय दौरे पर पहुंचने से पहले ही उनके स्वागत की तैयारियां जोरों पर है। वाशिंगटन डीसी में व्हाइट हाउस के बाहर भारतीय तिरंगे लहरा रहे हैं। इस संबंध में जब न्यू जर्सी में रहनेवाले जेसल नार ने बताया कि निश्चित रूप से व्हाइट हाउस के बाहर तिरंगे को लहराता हुआ देखना बेहद सम्मान और गर्व की बात है। उन्होंने बताया कि वे काम के सिलसिले में अमेरिका के विभिन्न शहरों में जाते रहते हैं। वे जहां भी जाते हैं तिरंगा अपने साथ लेकर चलते हैं।

21जून से अमेरिका के दौरे पर रहेंगे। अमेरिका में रहने वाला भारतीय समुदाय पीएम मोदी के इस दौरे को लेकर काफी उत्साहित है और इसे ऐतिहासिक बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा। कार्यक्रम के दौरान प्रस्तुति देने वाले संगीतकार रघु पनतुल्ला ने बताया कि हम भारत में देशभक्ति गीत सुनते हुए बड़े हुए हैं। बाद में जब हम अमेरिका आ गए तो ये हमारी कर्मभूमि हो गई। ऐसे में दोनों देशों की संस्कृति को दर्शाने वाले कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। रघु ने पीएम मोदी के अमेरिका दौरे पर खुशी जताई। वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने वाले लोग रिहर्सल में जुटे हैं।

राष्ट्रपति जो बाइडन और प्रथम महिला जिल बाइडन 22 जून की शाम प्रधानमंत्री मोदी के सम्मान में राजकीय रात्रिभोज की मेजबानी करेंगे। मंत्रालय ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी प्रतिनिधि सभा के स्पीकर केविन मैकार्थी और सीनेट के स्पीकर चार्ल्स शूमर समेत कई सांसदों के निमंत्रण पर 22 जून को अमेरिकी कांग्रेस की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगे। मोदी ने इससे पहले 2016 में अमेरिकी कांग्रेस को संबोधित किया था। 23 जून को अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस और विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन, मोदी के सम्मान में आयोजित दोपहर के भोज की मेजबानी करेंगे।

Back to top button