x
विश्व

इजराइल में बॉलीवुड गानों से हुआ भारत के विदेश मंत्री का स्वागत


सरकारी योजना के लिए जुड़े Join Now
खबरें Telegram पर पाने के लिए जुड़े Join Now

नई दिल्ली – विदेश मंत्री एस जयशंकर 3 दिन की विदेश यात्रा पर इजराइल पहुंचे हैं। सोमवार को उनके डेलिगेशन का स्वागत बॉलीवुड के गानों के साथ किया गया। इजराइल के सेंटर फॉर पर्सन्स विद डिसएबिलिटीज की तरफ से आयोजित किए गए कार्यक्रम में कल हो न हो और कुछ-कुछ होता है फिल्म का गाना गाया। मेनाशे समुदाय की एक नेत्रहीन भारतीय यहूदी लड़की दीना सामने ने इस कार्यक्रम में गाना गाया। वह शाल्वा के बैंड का हिस्सा हैं।

गाना खत्म होने के बाद विदेश मंत्री ने तालियां बजाकर बैंड का स्वागत किया। इतना शानदार स्वागत देखकर विदेश मंत्री और उनके साथ गया डेलिगेशन भावुक हो गया। इजराइल के विदेश मंत्री यार लेपिड ने शाल्वा सेंटर में जयशंकर के लिए लंच की मेजबानी की। यह सेंटर दिव्यांग लोगों की देखभाल करता है।

शालवा सेंटर शारीरिक रूप से अशक्त लोगों की देखभाल करता है और उन्हें सामाजिक समावेश के अवसर मुहैया कराता है। दीना 2007 में मणिपुर से आकर इजराइल में बस गई थीं और उन्हें कुछ साल पहले इजराइल के आधिकारिक स्वतंत्रता दिवस समारोह में मशाल जलाने के लिए चुना गया था। जयशंकर इजराइल संग्रहालय का भी दौरा करेंगे। इसके अलावा वह कोचिनी यहूदी समुदाय के कुछ युवा सदस्यों के साथ बातचीत भी करेंगे।

इजराइल ने भारत के कोविड-19 वैक्सीन के सर्टिफिकेट को अपने यहां मान्यता देने की हामी भरी थी। एस. जयशंकर की यार लेपिड के साथ बैठक के बाद यह जानकारी सामने आई थी। इसके अलावा FTA पर 2022 के मध्य में साइन करने से पहले आपसी शर्तें तय करने पर भी हामी भरी गई थी। जयशंकर रविवार को इजराइल पहुंचे थे।

Back to top button